दलसिंहसराय अनुमंडल कार्यालय में कोल्ड स्टोरेज के संचालको के साथ एसडीओ ने किया बैठक
दलसिंहसराय।अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को एसडीओ प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में दलसिंह सराय अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोल्ड स्टोरेज के मालिकों प्रबंधकों के साथ आवश्यक बैठक की गई. बैठक में उपस्थित कोल्ड स्टोरेज मालिकों से उनके कोल्ड स्टोरेज की क्षमता एवं वर्तमान तिथि तक कोल्ड स्टोरेज में रखे गए आलू के बारे में जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.मौके पर अंचलाधिकारी राजीव रंजन सहित कई कोल्ड स्टोरेज के संचालक मौजूद थे.