Friday, January 10, 2025
Patna

सौर ऊर्जा का उत्पादन करने में सक्षम होंगे पंचायत सरकार भवन, जानें सरकार की पूरी योजना

दरभंगा, [संजय कुमार उपाध्याय]। अब वह दिन दूर नहीं जब जिले के पंचायत सरकार भवन खुद के लिए ग्रीन एनर्जी उत्पादित करने में सक्षम होंगे। इसके लिए पंचायत सरकार भवनों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस दिशा में सरकार के स्तर पर कवायद तेज कर दी गई है। बताया गया है कि सरकारी की अति महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली योजना के पहले चरण में जिले के कुल 57 में से 27 पंचायत सरकार भवनों के छतों पर सोलर पैनल (रूफ टाप) बिछाए जाएंगे। इसी के साथ सौर्य ऊर्जा से विद्युत उत्पादन कर पंचायत सरकार भवन की विद्युत आवश्यकता को पूरा किया जा सकेगा। इस सिलसिले में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र भेज आवश्यक जानकारी मांगी है।

 

 

पत्र में पंचायती राज विभाग के निदेश की ओर से जारी निर्देशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि पंचायत सरकार भवनों में बिहार रिनयुएबल इनर्जी डेवेलापमेंट एजेंसी (ब्रेडा) के माध्यम से सोलर रूफ टाप लगाया जाना है। इसके लिए विद्युत कनेक्शन की अद्यतन स्थिति से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएं। बताया गया है कि ब्रेडा की ओर से सोलर रूफ टाप को लगाने में बिजली कनेक्शन की कठिनाइयों को दर्शाया गया है। उनमें नए विद्युत संयोजन व भार वृद्धि की आवश्यकता पर बल दिया गया है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी सात दिनों में जानकारी मांगी है।

 

 

एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी, शीघ्र पूरे होंगे काम

 

ब्रेडा के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दरभंगा जिले के 27 पंचायत भवनों पर सोलर रूफ टाप लगाया जाना है। इसके लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शीघ्र ही जिले में काम शुरू किए जाएंगे। दरभंगा के जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज ने कहा कि जिले के कुल 57 पंचायत सरकार भवनों के छत पर सोलर पैनल लगाकर विद्युत उत्पादित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में 27 भवनों की छत पर सोलर पैनल लगाया जाना है। इस दिशा में सरकार की एजेंसी ब्रेडा काम कर रही है। शीघ्र काम पूरा होने की उम्मीद है। जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में विभाग स्थानीय स्तर पर काम कर रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!