Thursday, January 16, 2025
Darbhanga

अच्छी खबर:400 बेड की होगी डीएमसीएच नए सर्जिकल भवन की क्षमता

दरभंगा।

डीएमसीएच में निर्माणाधीन नया सर्जिकल भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यह ग्राउंड पार्किंग के अलावा 5 फ्लाेर का हाेगा। ,ग्राउंड फ्लोर पर वर्न, इमरजेंसी, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउड, एक्स-रे जांच की सुविधा हाेगी। बीएमएसआईसीएल ने वर्ष 2019 के दिसंबर से ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू दी थी। लेकिन कोरोना के कारण देरी को देखते हुए इसके निर्माण की अवधि को 10 माह के लिए अौर एक्सटेंशन कर दिया गया है। अब यह भवन को वर्ष 2023 के अप्रैल तक बनकर तैयार हाे जाएगा। 400 बेड के इस भवन को बनाने में 126 करोड़ रुपए खर्च हाेंगे। चौथे फ्लोर पर 10 अतिरिक्त मेजर ऑपरेशन कक्ष बनाया जाएगा। जिसमें पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं होंगे। इसके अलावे पांचवें फ्लोर पर सभी तरह का पैथोलॉजिकल लैब रहेंगे। मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसके लिए लिफ्ट की व्यवस्था रहेंगी।

 

सेकंड फ्लोर पर 96 बेड का जनरल सर्जरी वार्ड

 

इसके प्रथम फ्लोर पर 96 बेड का ऑर्थोपेडिक वार्ड व ओपीडी चलेगा। जबकि दूसरे फ्लोर पर 96 बेड का जेनरल सर्जरी वार्ड बनाया जाएगा। चूंकि डीएमसीएच उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल है, यहां दरभंगा जिला के अतिरिक्त अन्य जिला से दुर्घटना के मरीज अधिक पहुंचते हैं, जिसके कारण दूसरे फ्लोर पर 64 बेड का अतिरिक्त ऑर्थों वार्ड बनेगा।

 

^कोरोना को लेकर नए सर्जिकल भवन को बनाने में दिक्कतें आई, अब 10 माह और बढ़ा दिया गया है। उम्मीद की जा रही है वर्ष 2023 के अप्रैल माह में बनकर तैयार हो जाएगा। -निखिल गायकवाड़, प्रोजेक्ट मैनेजर, बीएमएसआईसीएल

Kunal Gupta
error: Content is protected !!