जीविका के द्वारा लगा रोजगार मार्गदर्शन मेला
समस्तीपुर। दलसिंग्सराय अनुमंडल मुख्यालय स्थित ज़िला परिषद भवन में बुधवार को जीविका के तत्वावधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का।आयोजन किया गया। उद्घाटन , ज़िला परियोजना प्रबंधक श्री गणेश पासवान ,कुणाल मिश्रा सामुदायिक वित्त प्रबंधनऔर प्रखंड परियोजना प्रबंधक आलोक चन्द्र सिन्हा ने संयुक्त से पेड़ में जल दे कर रोजगार मेले की शुरुआत किये। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक आलोक रंजन सिन्हा कहा कि पिछले सात सालों से जीविका दलसिंगसराय में कार्यरत है। अब तक प्रखंड में कुल 2291 समूह बनाया जा चुका है जिसमे 1864 समूहों का क्रेडिट लिंकेज किया जा चुका है। ग्रामीण गरीबी निवारण में जीविका का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। रोज़गार सह मार्गदर्शन मेला भी इसी उद्देश्य से लगाया गया है। इस मेले में युवक एवं युवतियां अपने योग्यता एवं हुनर के अनुसार जॉब पा सकते हैं। इसके लिए किसी प्रकार का कोई चार्ज नही लिया जाता है।
मुख्य अतिथि जिला परियोजना प्रबंधक पदाधिकारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश मे युवा अपने हुनर और शिक्षा पर ध्यान दें। हर कंपनी शिक्षित और हुनरमंद युवा को तलाश करती है। प्राइवेट संस्थानों में हुनर और शिक्षा के आधार पर आगे बढ़ने का ज़्यादा अवसर है। उन्होंने कहा कि यहाँ ऐसी कंपनी भी आई है जो 3-6 महीने का प्रशिक्षण दे कर रोज़गार दिलाती है। उन्होंने कहा कि युवा उदास न हों हिम्मत से काम लें और मेहनत करें। ज़िंदगी मे काफ़ी अवसर मिलेंगे अगर शिक्षा और हुनर पर ध्यान देते हैं। ने कहा कि जीविका अपनी ज़िम्मेदारोयों को के प्रति सजग है और ग्रामीण गरीबी को दूर करने में जीविका दीदी के योगदान किसी से छिपा नही है। जीविका दीदियों ने कोरोना काल मे एक फ्रंट लाइन वर्कर की तरह काम कर राशन कार्ड,मास्क का निर्माण जैसी महत्वपूर्ण योजना को गाँव की गरीब दीदियों तक पहुंचने में सरकार की मदद की है। मौके पर उपस्थित समुदायक वित्त प्रबंधक कुणाल मिश्रा के द्वारा जीविका के कार्य पर प्रकाश डालते हुए बोले कि जीविका के कारण आज अच्छे कंपनी यहां आए हैं।आप सब इनका लाभ ले और लाभ ले।
मौके पर उपस्थित प्रखंड परियोजना प्रबंधक आलोक सिन्हा ने कहा कि भारत युवाओं का देश हैंऔर युवा अपनी मेहनत से देश की किस्मत बदल सकते है। उन्होंने कहा कि रोज़गार सह मार्गदर्शन मेला प्रत्येक वर्ष लगाया जाता है। इसका फ़ायदा उठा कर युवा अपने बेरोज़गारी को खत्म कर सकते हैं।मंच का संचालन जिला प्रबंधन मधुकर जी के द्वारा किया गया।रोजगार प्रबंधन अभिषेक आनंद जी के द्वारा बताया गया कि जीविका के द्वारा रोजगार के अनेक अवसर प्रदान किया जाता है।इस रोजगार मेले में जीविका दलसिंहसराय के एरिया कोऑर्डिनेटर रजनीश कुमार,ज्योति कुमारी साथ ही रीना कुमारी, चंदा कुमारी, पूनम कुमारी,शलिल शेखर ,विकास कुमार आदि भाग लिए।
इस अवसर पर कुल 595. युवक युवतियों ने निबंधन करवाया जबकि 149 युवक को रोज़गार के लिए चयनित किया गया। ट्रेनिंग के लिए चयनीत युवाओं की कुल संख्या.98.. रही।
उजियारपुर के प्रखंड परियोजना प्रबंधक रजनीश कुमार , बैदनाथ साहू, कुणाल कुमार समेत सैंकड़ों की तादाद में युवक व युवतियां मौजूद थीं।