Thursday, January 9, 2025
Samastipur

रेल यात्रियों के लिए विशेष सुविधा, अब बिना लाइन में लगे ही मिल जाएगा जनरल टिकट

समस्तीपुर, [प्रकाश कुमार]। भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने की हमेशा कोशिश चलती रहती है। इसी क्रम में अब अनारक्षित टिकट की सुविधा बिना लाइन में लगे ही मुहैया कराने का फैसला किया गया है। इससे जहां एक ओर यात्रियों का समय बचेगा वहीं दूसरी आेर रेलवे के कर्मचारियों पर भी दबाव कम से कम होगा। रेलवे अपने मानव बल का उपयोग किसी और काम से कर सकेगा। समस्तीपुर रेल मंडल में इस सुविधा की शुरुआत सात स्टेशनों पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत की जा रही है। बाद में इसको और भी आगे बढ़ाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

वन-टच टिकटिंग सुविधा

 

 

समस्तीपुर जंक्शन से सफर करने वाले यात्रियों को अब टिकट के लिए लंबी कतार में लगने से निजात मिलेगी। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए अब मेट्रो कार्ड की तर्ज पर कार्ड जारी किया जाएगा। इसी कार्ड के जरिए यात्री स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट ले सकेंगे। इस सुविधा की सौगात समस्तीपुर रेल मंडल के सात स्टेशनों पर मिलेगी। इसमें समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज और रक्सौल में स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन लगाया गया है। इसमें समस्तीपुर जंक्शन पर इस ट्रायल किया गया है। शेष अन्य स्टेशनों पर भी इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि इसी महीने से मशीन के माध्यम से वन-टच टिकटिंग सुविधा यात्रियों को मिलनी शुरू हो जाएगी। इसका उद्देश्य यात्रियों के प्रतीक्षा समय और लेनदेन के समय को कम करना और लंबी कतारों में खड़े होने से बचाना है।

 

 

– मेट्रो कार्ड की तर्ज पर ट्रेन में सफर के लिए मिलेगा टिकट

– रेलवे की नई सौगात : समस्तीपुर रेल मंडल के 7 स्टेशनों पर यह सुविधा देने की चल रही तैयारी

– समस्तीपुर रेल मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर लगाया गया 22 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन

– स्वचालित टिकट वेडिंग मशीन के लिए संचालन के लिए तैनात होंगे 66 फैसिलिटेटर

 

लाइन में इंतजार करने से राहत मिलेगी

 

रेलवे की ओर से इसके लिए मेट्रो कार्ड की तरह एक कार्ड जारी किया जाएगा, जिसको रिचार्ज कराना होगा। कार्ड को ही मशीन में स्वाइप करने से यात्रा प्रारंभ व गंतव्य स्टेशन के बीच टिकट का विकल्प मिलेगा। यात्री महज एक से दो क्लिक में सामान्य टिकट ले सकते हैं। इस सुविधा को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सात स्टेशनों से शुरू किए जाने की तैयारी है। वहीं, इस सुविधा से अब यात्रियों को टिकट काउंटर पर लाइन में इंतजार करने से राहत मिलेगी। साथ ही बुकिंग क्लर्क द्वारा कम पैसे दिए जाने, खुदरा पैसे नहीं होने व टिकट लेने में लगने वाले अधिक समय की झंझट से भी निजात मिलेगी।

 

समस्तीपुर जंक्शन तीन समेत मंडल में कुल लगाई गई 22 मशीन

 

समस्तीपुर जंक्शन पर कुल तीन मशीनें लगाई गई है। इसमें प्लेटफॉर्म संख्या एक के समीप अनारक्षित टिकट केन्द्र, पार्सल कक्ष और यांत्रिक कारखाना के समीप टिकट काउंटर पर स्वचलित टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई है। इसके अलावा दरभंगा जंक्शन पर चार, सहरसा, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज व रक्सौल में तीन-तीन मशीन लगाई गई है। मशीन के लिए संचालन के लिए 66 फैसिलिटेटर तैनात किए जाएंगे। इसके लिए सेवानिवृत रेल कर्मियों का चयन ।

 

पेटीएम से भी टिकट बनाने की मिलेगी सुविधा

 

रेलवे स्टेशनों पर स्वचालित टिकट मशीन पूरी तरह से टच स्क्रीन वाले व आटोमेटिक है। इस टिकट वेडिंग मशीन में यात्री स्मार्ट कार्ड के उपयोग के बिना ही डिजिटल रूप से अपने लिए टिकट निकाल सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को स्क्रीन पर आने वाले क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। इसके बाद वे अनारक्षित यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट, सीजन टिकट का रिन्युअल व स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा पेटीएम यात्रियों को विभिन्न तरीके से भुगतान करने की सुविधा देगा। इसके लिए रेलवे यात्रियों को पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वॉलेट व पेटीएम पोस्ट पेड (अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें), नेट बैकिंग, क्रेडिट व डेबिट कार्ड की सुविधा देगी।

 

यात्रियों की ट्रेन छूटने से बचेगी

 

समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने कहा कि स्वचलित टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा से लोगों का रेलवे पर भरोसा बढ़ेगा। यात्रियों को अब पहले से अधिक सुविधा मिलेगी। खासकर समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मोतिहारी जैसे स्टेशन से यात्रा करने वाले हजारों लोगों को पर्व के समय व भीड़ भाड़ की स्थिति में आराम से टिकट मिल सकेगा। इससे यात्रियों की ट्रेन छूटने से बचेगी तो आनलाइन माध्यम से टिकट लेना सुरक्षित भी होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!