Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय प्रीमियर क्रिकेट लीग का चौथा मैच महिंद्रा मार्बल्स ने 3 विकेट से जीता

दलसिंहसराय प्रीमियर क्रिकेट लीग का चौथा मैच छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को हैंग आउट वारियर्स एवं महिंद्रा मार्बल्स के बीच खेला गया. 20-20 ओवरों के निर्धारित मैच में हैंग आउट वारियर्स के कप्तान अभिलाष गौतम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 141 रनों का स्कोर बनाया.

हैंग आउट वारियर्स की तरफ से वैभव ने 36 ऋषभ ने 36 अनुराग गौतम ने 29 हिमांशु ने 20 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए महिंद्रा मार्बल्स की तरफ से उनके कप्तान मोहम्मद इम्तियाज ने दो विकेट, विकास झा ने 1 विकेट, रवि कुमार ने एक विकेट और युवराज ने 1 विकेट लिया.

142 रनों का पीछा करते हुए महिंद्रा मार्बल्स ने 18.5 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाया और उनकी टीम ने इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया. मैच में अंपायर की भूमिका विकास कुमार पंकज और उमेश राय ने निभाई कॉमेंटेटर की भूमिका कुणाल मनी ने निभाई और स्कोरर की भूमिका अमन और माधव ने निभाई.आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब पूर्व खिलाड़ी चंदन प्रसाद के द्वारा महिंद्रा मार्बल्स के बल्लेबाज सत्येंद्र को उनके 44 शानदार रनों के लिए दिया गया. खेल से पूर्व आज के मैच में पूर्व कप्तान मोहम्मद नवाब डॉक्टर बंधु कुमार राय ,संतोष कुमार मोनू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया .

Kunal Gupta
error: Content is protected !!