सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दलसिंहसराय प्रशासन ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च
होली पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था को लेकर गुरुवार को एसडीओ प्रिंयका कुमार और डीएसपी दिनेश कुमार पांडये के नेतृत्व में दलसिंहसराय थाना परिसर से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों फ्लैग मार्च निकाला गया.शहर के थाना चौक से 32 नंबर गुमटी से लेकर शहर के 33 नंबर रेलवे गुमटी होते हुए कमराव, महनैया,कोनैला सहित अन्य कई गांव में पिकअप से फ्लैग मार्च निकाला जो पुनः थाना आकर समाप्त हो गयी.इस दौरान शहर में निकले फ्लैग मार्च में बीडीओ प्रफुलचन्द्र प्रकाश सहित कई पुलिस और चौकीदार शामिल थे.