Saturday, January 11, 2025
Lakhisarai

जिलाधिकारी ने पीएचईडी रिपेयरिंग टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गर्मी के मद्देनजर जिले में खराब पड़े चापाकल किए जाएंगे मरम्मति

 

पीएचईडी विभाग के तत्वावधान में चापाकल मरम्मति का चलेगा विशेष अभियान

 

मरम्मति टीम की ओर से जिले भर में चापाकलों का किया जाएगा मरम्मित

लखीसराय

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की ओर से बुधवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के तत्वावधान में जिले में गर्मी का मौसम के मद्देनजर जिले भर में खराब पड़े सरकारी चापाकलों की विशेष मरम्मत किए जाने को लेकर पीएचईडी रिपेयरिंग टीम को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।विदित हो कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर जिले में खराब पड़े चापाकल मरम्मति किए जाएंगे।पीएचईडी विभाग के तत्वावधान में चापाकल मरम्मति का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान चापाकल मरम्मति टीम की ओर से जिले भर में चापाकलों का मरम्मित किया जाएगा ।विदित हो कि जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह की ओर से बीते दिनों समाहरणालय परिसर से पीएचईडी विभाग के तत्वावधान में जिले में संभावित गर्मी के मौसम का आगमन के मद्देनजर एवं जनसामान्य के बीच शुद्ध पेयजल आपूर्ति किए जाने को लेकर खराब पड़े चापाकल मरम्मति के लिए मोबाइल चापाकल रिपेयरिंग टीम  वैन को हरी झंडी दिखाकर सभी सात प्रखंडों के लिए रवाना किया गया ।पीएचईडी विभाग के कार्य पालक अभियंता एस0पी0सिंह के अनुसार जिले में संभावित गर्मी के मौसम को देखते हुए पीएचइडी विभाग द्वारा ख़राब पड़े चापाकल की मरम्मति के लिए सभी सात प्रखंडों में वैन से खराब पड़े चापाकल मरम्मति के कार्य युद्ध स्तर पर पर करवाये जायेंगे।इसके लिए कुल मजदूरों की टीम को रिपेयरिंग सामान के साथ गांव एवं शहर दोनों इलाकों में भेजे गए हैं। इन मोबाइल चापाकल रिपेयरिंग टीम की ओर से जिले भर में आगामी एक महीने तक सभी खराब पड़े चापाकल रिपेयरिंग किए जाएंगे। इस बीच आम लोगों की सहुलियत के लिए पीएचईडी विभाग की ओर से एक आम जनता से पेयजल आपूर्ति की शिकायत दर्ज कराने के लिए एक टाल फ्री दूरभाष नंबर भी जारी किए गए हैं।इस बीच जिलाधिकारी की अगुवाई में पीएचईडी के एई शशि भूषण सिंह,जेई रंजीत कुमार की ओर से मोबाइल चापाकल मरम्मति टीम की क्रियाकलापों को सफलता पूर्वक अंजाम दिये जाने को लेकर सक्रिय योगदान दिया जा रहा है।इससे खासकर महादलित लोगों के साथ संबंधित सभी लोगों में विभागीय कार्यों के प्रति खुशी झलकने लगी है।इस बीच कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जिले के तमाम खराब पड़े हथिया चापाकल का मरम्मति करवाये जाएंगे। हरी झंडी दिखाने के दौरान डीसीएलआर संजय कुमार, शशि भूषण सिंह सहित संबंधित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!