Friday, January 24, 2025
Patna

अचानक पटना जंक्शन पहुंचे DRM ने उतार दी होली की खुमारी, 4 कर्मी सस्पेंड

पटना. पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने देर रात पटना जंक्शन पर औचक निरीक्षण किया. डीआरएम के अचानक पहुंचने से जंक्शन परिसर में हड़कंप मच गया. कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में चार कर्मचारियों को निलंबित भी कर दिया. इसके साथ ही यातायात निरीक्षक को भी तत्काल निलंबित करने के साथ-साथ उनके स्थानांतरण का आदेश जारी कर दिया. दरअसल, डीआरएम को देर रात सूचना मिली कि पटना जंक्शन पर अधिकांश कर्मचारी ड्यूटी से गायब हैं. न तो सूचना देने वाला ही कोई कर्मचारी ड्यूटी पर है और न ही अनाउंसमेंट किया जा रहा है. इसके बाद रेल ल मंडल रेल प्रबंधक ने पटना जंक्शन पहुंच कर निरीक्षण करना शुरू कर दिया.

 

 

पटना जंक्शन पर ड्यूटी से फरार दो बुकिंग सुपरवाइजर के अलावा ट्रैफिक इंस्पेक्टर समेत चार रेल कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इतना ही नहीं यातायात निरीक्षक को भी तत्काल निलंबित करने के साथ-साथ उनके स्थानांतरण का आदेश जारी कर दिया. डीआरएम जब अचानक पटना जंक्शन पर पहुंचे तो हड़कंप मच गया.

 

मिली जानकारी के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार देर रात को पटना जंक्शन के करबिगहिया पहुचे तो टिकट काउंटर के पास खड़े थे, लेकिन टिकट नहीं मिल पा रहा था. डीआरएम बुकिंग काउंटर के अंदर पहुंचे तब जो कर्मचारी ड्यूटी में तैनात थे वे खर्राटे भर रहे थे. डीआरएम ने डांट पिलाई और उन्हें छोड़ दिया.

 

वहीं बुकिंग सुपरवाइजर अजय कुमार और अमित कुमार ड्यूटी से फरार थे. डीआरएम ने तब वरीय मंडल वाणिज्य अधिकारी सरस्वतीचंद्र को दोनों सुपरवाइजर को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया. इसके बाद डीआरएमआर आएआरआई में पहुंचे. वहां कमर्शियल सुपरवाइजर धर्म धर्म देव प्रसाद भी ड्यूटी से नदारद थे. इसके साथ ही यातायात निरीक्षक बी के सिंह भी गायब मिले. दोनों को निलंबित करते हुए वीके सिंह को पटना जंक्शन से हटाने का निर्देश दिया गया.

 

डीआरएम इसके बाद सूचना प्रसारित करने वाले कंट्रोल रूम पहुंच गए वहां भी उन्हें कोई नजर नहीं आया. एनउंसमेंट काम निजी कंपनी को दिया गया है तत्काल 25 हजार का जुर्माना करने का आदेश दिया गया. डीआरएम के औचक निरीक्षण से पटना जंक्शन पर हड़कंप मच गया और काफी देर तक अपराधी अफरातफरी की स्थिति बनी रही.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!