दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की कवायद तेज, शीघ्र होगी पार्किंग की व्यवस्था।
दरभंगा। एयरपोर्ट की सुरक्षा व यात्री सुविधाओं के विस्तार की दिशा में लगातार काम किए जा रहे हैं। इस कड़ी में एयरपोर्ट की बाहरी चहारदीवारी को ऊंचा कर व्यू कटर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। रनवे की सुरक्षा को लेकर इसके चारों तरफ की जानेवाली चेन लिक फेंसिग का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। बताया गया है कि प्रारंभ में जब एयरफोर्स परिसर में दरभंगा एयरपोर्ट शुरू किया गया तब बाहरी क्षेत्र से यहां की हर गतिविधि दिख रही थी। इसको लेकर अधिकारियों की ओर से लगातार निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद सूबे की सरकार की ओर से एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर जारी निर्देश के आलोक में इसकी चहारदीवारी की ऊंचाई बढ़ा दी गई है।
एयरपोर्ट के पास होगा पार्किंग का इंतजाम
वहीं यहां पार्किंग का इंतजाम नहीं होने से कायम यात्रियों की परेशानी अब समय रहते समाप्त हो जाएगी। जिलाधिकारी राजीव रौशन ने एयरपोर्ट परिसर का निरीक्षण करने के बाद यहां उत्पन्न पार्किंग की समस्या को देखते हुए इसके लिए एयरपोर्ट के पास ही पार्किंग स्थल के लिए जमीन का चयन कर लिया है। संबंधित भूखंड पर पार्किंग बनाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। सरकार व विभागीय तौर पर हरी झंडी मिलने के साथ पार्किंग की व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी ने स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
बता दें कि 8 नवंबर 2020 से दरभंगा स्थित एयरफोर्स परिसर में बने एयरपोर्ट पर उड़ान जारी है। यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। विमानों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। इस बीच राज्य सरकार के स्तर पर यात्री सुविधाओं के लिए किए जानेवाले इंतजामों को समय रहते पूरा करने की कवायद चल रही है। वर्तमान एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं के विस्तार के बीच इसके नए सिविल एनक्लेव व रवने निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की भी प्रक्रिया तेजी से चल रही है।