Wednesday, January 22, 2025
Patna

खूबसूरत है राहुल और ज्‍योति की प्रेम कहानी, एक वर्ष पूर्व होली में रंग खेलते-खेलते भर दी मांग।

भागलपुर। Amazing Wedding in Bihar: आज फ‍िर राहुल और ज्‍योति की प्रेम कहानी की चर्चा हो रही है। दोनों ने होली के दिन एक वर्ष पूर्व 30 मार्च 2021 को शादी की थी। इसके पूर्व दोनों एक-दूसरे से चार वर्ष से प्रेम करते थे। आज उनकी शादी की वर्षगांठ है। आज फ‍िर होली के दौरान इस प्रेम कहानी और शादी की चर्चा होने लगी। इस दिन को खूबसूरत और खास बनाने के लिए दोनों ने खूब एक-दूसरे को रंग लगाया। ज्‍योति की कई सहेली भी होली में दोनों को रंग लगाने पहुंची।

राहुल ने बताया कि पिछले वर्ष होली के समय 30 मार्च को उन्‍होंने ज्‍योति से शादी की। चार वर्षों से दोनों एक-दूसरे से प्‍यार करते थे। ज्‍योति अपनी कई सहेलियों के साथ अपने प्रेमी राहुल को रंग लगाने पहुंची। दोनों ने एक-दूसरे को खूब रंग लगाया। साथ ही दोनों ने तय किया कि अब दूरी बर्दाश्‍त नहीं हो रह थी। फ‍िर राहुल ने ज्‍योति की मांग सिंदूर से भर दी।

राहुल ने बताया कि दोनों कहलगांव प्रखंड के बंशीपुर गांव के हैं। बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे, साथ-साथ खेलते थे। दोनों स्‍वजति थे। जब धीरे-धीरे दोनों बड़े हुए तो दोनों के बीच प्‍यार हो गया। चार वर्ष प्‍यार का सिलसिला चलता रहा। गांव वालों की नजरों से छिपकर दोनों एक-दूसरे से मिलते रहे। दोनों का घर पर आना जाना होता था।

धीरे-धीरे यह प्रेम कहानी सबसे जुबां पर आ गई। गांव में चर्चा होने लगी। स्‍वजनों को भी पता चल गया। होली में जब राहुल से ज्‍योति की मांग में सिंदूर लगा दिया तो इसकी चर्चा पूरे गांव में आ की तरह फैल गई। गांवों वालों ने दोनों के स्‍वजनों से बातचीत की। फ‍िर सबकी सहमति से दोनों की शादी करवा दी गई।

ज्‍योति ने बताया कि इस शादी से वे काफी खुश हैं। सातों जन्‍म तक दोनों एक-साथ रहने का वादा कर चुके हैं। एक पल भी दूरी बर्दाश्‍त नहीं होती। ज्‍योति ने कहा कि वे दर्शनशास्‍त्र विषय से स्‍नातक पार्ट टू (कला) में मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर में पढाई कर रहीं हैं। इंटर की पढ़ाई ब्रजेश वर्मा कॉलेज कहलगांव से किया था। 10वीं तक की पढ़ाई गांव के ही स्‍कूल बंशीपुर उच्‍च विद्यालय से की थी।

राहुल ने बताया कि वे बिहार पुलिस में भर्ती होने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसकी तैयारी कर रहे हैं। नौकरी लगने के बाद संतान के बारे में सोचेंगे। उन्‍होंने कहा कि वे बीए पार्ट वन (अंग्रेजी प्रतिष्‍ठा) की पढ़ाई कर रहे हैं। सबौर महाविद्यालय से उन्‍होंने इंटर किया है। स्‍नातक भी उसी कालेज से कर रहे हैं। 10वीं की परीक्षा गुरुकृपा एकेडमी कहलगांव से सीबीएसई पाठ्यक्रम से पास की थी।

जिस समय शादी हुई थी उस समय राहुल इंटर का छात्र था और ज्योति बीए में पढ़ाई कर रही थी। दोनों का विवाह शिव मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ था। राहुल चन्द्रकेतु मंडल एवं स्व.पुष्पा देवी का इकलौता सुपुत्र है। इसकी चार बहनें हैं। पिता बाल विकास परियोजना में कार्यरत थे। अभी सेवानिवृत्त हैं। राहुल की मां आंगनबाड़ी सेविका थीं। ज्योति पंचानंद मंडल एवं पिंकी देवी की इकलौती सुपुत्री है। ज्‍योति को के दो भाई हैं। ऐसा है राहुल और ज्‍योति की प्रेम कहानी जो फ‍िल्‍मी नहीं बल्कि पूरी तरह हकीकत है। आज काफी संख्‍या में लोग दोनों को शादी की बधाई देने पहुंच रहे हैं। Happy Wedding Anniversary.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!