दक्षिण भारत यात्रा को लेकर आज जयनगर से खुलेगी आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन ।
समस्तीपुर।कोरोना प्रोटोकॉल में ढिल होने के साथ ही रेलवे अब फिर से आस्था सर्किट ट्रेन को परिचालन करने का निर्णय लिया है। कोरोना काल के कारण स्थगित की गयी दक्षिण भारत यात्रा को फिर से शुरु करने का निर्णय लिया गया है। आईआरसीटीसी के क्षेत्रिय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि स्थगित की गयी ट्रेन को दो मार्च को जयनगर से खोली जाएगी। उन्होंने बताया कि दक्षिण भारत यात्रा के साथ मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनायीं थी। पूर्व की योजना के अनुसार 29 जनवरी को आस्था सर्किट ट्रेन रवाना होकर पुन: 11 फरवरी को वापस आती। लेकिन कोविड 19 के वजह से यह यह यात्रा स्थगित हो गयी थी। जिसे अब पुन: दो मार्च को जयनगर से खुलेगी और यात्रा कराते हुए 15 मार्च को यह ट्रेन वापस होगी। उन्होंने बताया कि जयनगर से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन खुलकर मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, बिहारशरीफ, राजगीर, गया, कोडरमा, बोकारो, हटिया और झासुगुड़ा होते हुए रामेश्वरम (रामनाथस्वामी मंदिर), मदुरई (मीनाक्षी मंदिर), कन्याकुमारी (कन्याकुमारी टेम्पल और विवेकानंद रॉक) और त्रिवेंद्रम (पदमाननस्वामी टेम्पल), मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग एवं जगन्नाथ पुरी तीर्थ स्थल का दर्शन कराया जाएगा। इसके लिए प्रति यात्री मात्र 13230 रुपया किराया रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस पर्यटन ट्रेन का पैकेज कोड ईजेडबीडी67 है।
यात्रियों को यह मिलेगी सुविधा:
यात्रा के दौरान यात्रियों को इस यात्रा में पर्यटकों के लिए स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था तथा प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गार्ड, मास्क और सेनेटाइजर की उपलब्धता एवं टूर एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गयी है।
बेवसाइट पर करा सकते हैं बुकिंग:
यात्रा के लिए यात्री टिकट की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के मोबाइन नंबर 9771440056/52/13 से जानकारी ले सकते हैं। यात्री आईआरसीटीसी के एजेंट या फिर आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर जाकर भी टिकट की बुकिंग कर सकते है।