Saturday, January 11, 2025
Patna

बिहटा या छपरा, कहां बनेगा बिहार का नया एयरपोर्ट; मुख्‍य सचिव ने चिट्ठी लिख कर दिया क्‍लीयर।

पटना। पटना एयरपोर्ट के विकल्प के रूप में बिहटा में नए एयरपोर्ट के निर्माण में हो रहे विलंब को लेकर राज्य सरकार ने केंद्रीय नगर विमानन मंत्रालय को पत्र भेजा है। बिहार ने पत्र में कहा गया है कि पटना एयरपोर्ट के विकल्प के रूप में बिहटा में सिविल इनक्लेव एवं संयुक्त परिचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा 108 एकड़ भूमि में अब तक निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया है। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकारण के द्वारा पटना हवाई अड्डे को कुछ कारणों (रनवे की सीमित लंबाई आदि) से अपग्रेड करने के लिए बिहटा एयरपोर्ट को सिविल एयरपोर्ट बनाए जाने का अनुरोध प्राप्त होता रहा है।

मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इसको लेकर भारत सरकार को लिखे पत्र में कहा है कि बिहटा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ हुई बैठकों में राज्य सरकार के द्वारा प्रस्तावित विकल्पों में विकल्प ए को प्राधिकरण द्वारा उपयुक्त माना गया। इसके अनुसार छह दिसंबर, 2018 को नगर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार के अनुरोध के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा सम्यक विचारोपरांत बिहटा हवाई अड्डा के विस्तार एवं निर्माण के लिए 108 एकड़ भूमि उपलब्ध करा दी गई।

उन्होंने कहा है कि सचिव नगर विमानन मंत्रालय के द्वारा पटना एयरपोर्ट के विकल्प के रूप में बिहटा या सारण के लिए राज्य सरकार से मंतव्य मांगा गया था। मंत्रिमंडल सचिवालय ने अक्टूबर, 2020 में स्पष्ट मंतव्य दिया था कि बिहटा में सिविल इनक्लेव का निर्माण एवं संयुक्त परिचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि पर निर्माण संबंधी कार्रवाई प्रारंभ की जाए।

इसके बाद नगर विमानन मंत्री, भारत सरकार द्वारा पटना एयरपोर्ट के विकल्प के रूप में बिहटा और सारण की उपयुक्ता पर मंतव्य मांगा गया। इसके बाद मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा अक्तूबर 2021 में यह सूचित किया गया कि पूर्व में भी बिहटा एयरपोर्ट को विकसित करने की स्पष्ट राय दी जा चुकी है। ऐसे में भारत सरकार से अनुरोध है कि बिहटा में सिविल इनक्लेव का निर्माण एवं संयुक्त परिचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा दी गई जमीन पर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!