16 करोड़ की लागत से पूर्णिया व मुजफ्फरपुर में बनेगा खादी माल
पटना। उद्योग विभाग के तत्वावधान में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने पूर्णिया एवं मुजफ्फरपुर में बनने वाले खादी माल का टेंडर जारी कर दिया है। दोनों माल के निर्माण में 16 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत आएगी।
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का कहना है कि पूर्णिया में बनने वाले खादी माल से सीमांचल के उत्पादों को एक बड़ा बाजार मिलेगा। वहीं, मुजफ्फरपुर से खादी का गहरा जुड़ाव है। उस इलाके में खादी माल खुलेगा तो उत्तरी बिहार के बुनकरों को काफी लाभ हो सकता है। दोनों माल का निर्माण पटना के खादी माल के तर्ज पर किया जाएगा। पूर्णिया में बनने वाले खादी माल को लेकर राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने उद्योग मंत्री से मुलाकात की। दोनों मंत्रियों ने उस स्थल का दौरा भी किया, जहां पूर्णिया में खादी माल बनना है। पूर्णिया में भट्टा बाजार के भादुड़ी लेन में खादी माल का निर्माण होना है। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मार्गदर्शन में खादी माल का निर्माण किया जाएगा।
हर प्रमंडल में खादी
माल बनाने की है तैयारी
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्य में रोजगार पैदा करने के लिए हर प्रमंडल में खादी माल खोलने की तैयारी की जा रही है। इससे प्रदेश में खादी के वस्त्रों एवं ग्रामोद्योगी सामग्री को बढ़ावा मिलेगा। वर्तमान में प्रदेश से खादी वस्त्रों का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जा रहा है, जिससे काफी संख्या में बुनकरों को रोजगार मिल रहा है।
-दोनों शहरों में खादी माल बनाने के लिए टेंडर जारी
-खादी बोर्ड ने हर प्रमंडल में माल खोलने की शुरू की तैयारी