एमएलसी चुनाव को लेकर पंचायत भवन पर जनप्रतिनिधियों को दिया गया प्रशिक्षण
दलसिंहसराय, पंचायत भवन के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों को बीडीओ प्रफुल्ल चन्द्र प्रकाश के निर्देशन में प्रशिक्षण दिया गया.प्रशिक्षण में जिला परिषद सदस्य, मुखिया,पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य ने भाग लिया.बीडीओ ने बताया कि आगामी 4 अप्रैल को एमएलसी का चुनाव होना निश्चित है.यह चुनाव सुबह 8:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक चलेगा वहीं मतदान केंद्र दलसिंहसराय प्रखंड कार्यालय को बनाया गया है.इस मतदान में प्रखंड क्षेत्र के 217 जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे.