Monday, January 20, 2025
Samastipur

किसी ने नहीं लिया नाम वापस, सभी आठ प्रत्याशी मैदान में आजमाएंगे किस्मत

समस्तीपुर। एमएलसी चुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जिले के 5568 मतदाता करेंगे। इसमें 126 मतदाता निरक्षर है। जिले के सभी 20 प्रखंड स्थित प्रखंड मुख्यालय पर सात अप्रैल को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग मतपत्र से करेंगे। मतदान प्रक्रिया को सकुशल निपटाने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। उक्त बातें जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने सोमवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान कही। डीएम ने कहा कि सोमवार को नाम वापसी के लिए अंतिम दिन था। किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। विधान परिषद निर्वाचन के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में है। इसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस से अवनिश कुमार, भारतीय जनता पार्टी से तरुण कुमार, राष्ट्रीय जनता दल से रोमा भारती, विकासशील इंसान पार्टी से आदर्श कुमार के अलावा निर्दलीय अभ्यर्थियों में केशव कुमार सिंह, जितेन्द्र चौधरी, देव नारायण सिंह एवं पवन कुमार पासवान शामिल है। धन बल के प्रयोग को रोकने के लिए उड़नदस्ता टीम गठित

मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान का प्रयोग करने के लिए केन्द्र पर बैंगनी रंग की स्केच की आपूर्ति कराई गई है। बैंगनी स्केच के अतिरिक्त अन्य कलम से अधिमानता अंकित करने पर मतपत्र अस्वीकृत कर दिया जाएगा। प्रत्येक निर्वाचकों को प्रथम प्राथमिकता का मत देना अनिवार्य होगा। अन्यथा मतपत्र अस्वीकृत हो जाएगा। क्रिमिनल मामला रहने पर अभ्यर्थी को नाम वापसी की तिथि से दो दिनों के अंदर समाचार पत्र में प्रथम प्रकाशन कराना था। नाम वापसी की तिथि से अगले तीन-चार दिनों के अंदर द्वितीय प्रकाशन और मतदान की तिथि 4 अप्रैल से पांच-छह दिन पूर्व तृतीय प्रकाशन कराया जाना है। धन बल के प्रयोग को रोकने हेतु उड़नदस्ता टीम गठित की गई है। सात अप्रैल को समस्तीपुर कॉलेज में होगा मतगणना :

 

विधान परिषद का चुनाव 4 अप्रैल को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में सुबह आठ से संध्या चार बजे तक कराया जाएगा। इसके बाद मत पेटिका का संग्रह करने के बाद समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर स्थित बज्रगृह में रखा जाएगा। मतगणना की तिथि 7 अप्रैल निर्धारित की गई गई। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। अधिमानता के आधार पर वोटिग कराई जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!