Monday, January 13, 2025
Samastipur

राजद के एमएलसी प्रत्याशी रोमा भारती ने दलसिंहसराय के विभिन्न पंचायतों का दौरा किये

राजद के एमएलसी प्रत्याशी रोमा भारती ने दलसिंहसराय के विभिन्न पंचायतों का दौरा करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों से अपने पक्ष में किया मतदान करने की अपील। इस क्रम में केवटा पंचायत के वार्ड संख्या 1 अवस्थित निजी विद्यालय पर जनप्रतिनिधियों का सम्मान कर उनको अपना हक हुकूमत वह सम्मान दिलाने हेतु सदन में बात रखने की बात कही ।मौके पर दलसिंहसराय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 26 की जिला परिषद सदस्य हेमलता कुमारी, उजियारपुर विधायक सह राजद प्रदेश महासचिव आलोक कुमार मेहता, सरायरंजन पूर्व एमएलए प्रत्याशी अरविंद साहनी, दलसिंहसराय प्रखंड प्रमुख संजीव सिंह ,प्रमोद राय, राकेश कुमार ,बिहार राज्य एडवा की अध्यक्षा नीलम देवी केवटा पंचायत की मुखिया कंचन कुमारी सरपंच दीपमाला कुमारी उपसरपंच भुनेश राय उप मुखिया दिवाकर चौधरी सहित पंचायत के तमाम वार्ड सदस्य व पंच रहे उपस्थित पंच सदस्यों की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए खिलाड़ी चौधरी तथा उपेंद्र राय ने तो वार्ड सदस्यों की और से अर्जुन राय और दिवाकर चौधरी ने अपना पूर्ण सहयोग व मत देने का आश्वासन दिया। अंत में सर्वसम्मति से संयुक्त रुप से कंचन कुमारी तथा दीपमाला कुमारी ने रोमा भारती को माला पहनाते हुए जीत की अग्रिम बधाई देते हुए सभा को समाप्त किया।

केवटा से सतीश कुमार राय की रिपोर्ट

Kunal Gupta
error: Content is protected !!