Thursday, January 23, 2025
Patna

पटना में मौत से पहले प्रेमिका की मांग में भर दिया सिंदूर, कहा-साथ जीयेंगे, साथ मरेंगे, हैरान हैं लोग

(पटना)। पटना जिला में मसौढ़ी थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात हुई घटना के बाद पूरा लालाबिगहा गांव मातम में डूब गया। प्रेमिका की मांग भरने के बाद प्रेमी युगल फांसी के फंदे पर झूल गए। रविवार की सुबह जब ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय के पास महुआ के पेड़ की शाखा पर दोनों शवों को टंगा देखा तो हतप्रभ रह गए। मृतकों की पहचान झलक प्रसाद यादव के बेटे कृष्णा यादव (22) और अनिल साव की बेटी नीतू कुमारी (18) के रूप में हुई। दोनों के बीच करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल भेज दिया।

शादी के बावजूद प्रेमिका से मिलता रहा कृष्‍णा

 

कृष्णा के स्वजन हत्या कर पेड़ से लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। अब तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। इसी साल 26 जनवरी को कृष्णा की शादी की ठुठीपुर गांव की एक लड़की से हुई थी, मगर उसने नीतू से मिलना-जुलना बंद नहीं किया। इस बीच परिवारवालों ने नीतू की शादी भी ठीक कर दी थी। इससे पहले ही दोनों ने शनिवार की रात आत्मघाती कदम उठा लिया

बताया जाता है कि शनिवार की देर रात प्रेमी युगल घर से निकल गए और गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंच कृष्णा ने नीतू की मांग में सिंदूर भर शादी की रस्म अदा की। इसके बाद कृष्णा अपने गले में मफलर का फंडा डाल व नीतू अपने गले में दुपट्टा का फंदा डाल पास स्थित महुआ की एक टहनी से झूल गए। हालाकि देर रात दोनों के घर से लापता होने पर उनके स्वजनों ने उनकी तलाश की। लेकिन उनका पता नहीं चल सका। रविवार की सुबह शौच को गई गांव की एक महिला की नजर टहनी से लटकते शव पर पड़ी तो वह चीखने-चिल्‍लाने लगी।

वैशाख माह में ही होनेवाली थी नीतू की शादी

 

बताया जाता है कि नीतू की शादी अन्यत्र तय हो गई थी और वैशाख में उसकी शादी होनेवाली थी। उसकी मां ने इसके लिए वर पक्ष को एक लाख रुपये दहेज के रूप में दे भी दिए थे। वर के लिए वे आज बाइक खरीदनेवाले थे।वहीं कृष्‍णा की बात करें तो इसी साल 26 जनवरी को उसकी शादी हुई थी। अभी ठीक से शादी के सवा माह भी नहीं बीते थे और दुल्‍हन हाथ की मेंहदी भी नहीं छूट पाई थी । लेकिन उससे उसके हमसफर का साथ छूट गया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!