Sunday, January 19, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में ताबड़तोड़ हत्या से सहमे लोग, एक सप्ताह में 4 हत्याकांड

समस्तीपुर।

शहरी क्षेत्र में होली से ठीक पहले ताबड़तोड़ चार लोगों की हत्या से लोग सहम गए हैं। चोरों हत्याकांडों में अबतक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। लगातार हो रही हत्या से पुलिस प्रशासन पर सवाल भी उठने लगा है। रानी टोल व मथुरापुर घाट के पास हुए हत्या मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई लेकिन आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। सोमवार सुबह चंदवारी के पास सड़क किनारे आईटीआई छात्र का शव मिलने के मामले में पुलिस की जांच चल ही रही थी कि शहर के पशुपालन कार्यालय के पास स्कार्पियों में गोली मार कर हत्या का मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मंगलवार सुबह एसपी हृदयकांत ने घटना स्थल का दौरा किया है। जांच स्थल पर एसपी ने बताया कि मृतक मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चौसीमा का रहने वाला था। जाहिद मूल रूप से कबाड़ी का कम करता था। वह कारोबार से जुड़ा तगादा करने बेगूसराय गया था। हत्या के पीछे कारोबार हो सकता है। मामले में तकनीकी अनुसंधान भी किया जा रहा है। घटना से जुड़े सभी विन्दुओं को देखा जा रहा है।

 

जाहिद के सिर में मारी गई थी एक गोली, देसी कट्‌टा भी छोड़ा

जाहिद को सिर में गोली मार कर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम के दौरान उसके सिर से एक गोली का पीलेट मिला है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर बेगूसराय गए जाहिद की हत्या के बाद वाहन को कैसे शहर में लाकर छोड़ा गया। उसके साथ ही स्कार्पियों में पिस्टल व देसी कट्‌टा भी बदमाशों ने छोड़ दिया। आखिर इसके पीछे की वजह क्या थी कि भागने के दौरान बदमाश पिस्टल लेकर क्यों नहीं गए।

 

शहर में पुलिस का चल रहा था चेकिंग अभियान

 

साेमवार रात करीब 9 बजे के बाद लोगों ने पशुपालन कार्यालय के पास स्कार्पियों में शव देखा। जबकि इससे ठीक पहले शहर के चौक चौराहों पर पुलिस की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। वाहनों को रोक-रोक कर जांच की जा रही थी। पुलिस की नजर शराब कारोबारियों पर थी। लेकिन पुलिस की नजर इस स्कार्पियों पर नहीं पड़ी।

 

स्कॉर्पियो चालक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

 

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चौसीमा गांव में मंगलवार की दोपहर अपराधियों की गोली से मारे गए स्कॉर्पियो चालक मो. जाहिद (35) का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार युवक सोमवार की सुबह लकी नाम के एक अन्य युवक के साथ वाहन भाड़ाकर बेगूसराय के लिए निकला था। दोपहर में उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। जब देर शाम तक उक्त वाहन चालक की कोई सूचना नहीं मिली तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई । सोमवार की देर शाम समस्तीपुर नगर पुलिस ने मवेशी अस्पताल के निकट स्कॉर्पियो से उसके शव को बरामद किया। वहीं मृतक के वाहन से एक देसी कट्टा , एक पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया। इधर, मृतक का शव उसके पैतृक आवास पर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक के पत्नी आलिया अनिस, पुत्र फजल अनिस एवं फहीम अनिस सबका रोते –रोते बुरा हाल था।

 

हत्या की घटनाएं

14 मार्च की सुबह शहर के बारह पत्थर चनवारी मोहल्ला में सड़क किनारे भोपाल में आईटीआई की पढ़ाई कर रहे छात्र असित कुमार का शव मिला। असित की मौत नशीली दवा खाने से हुई। माना जा रहा है कि यह ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ है। इस मामले में अबतक सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है।

10 मार्च की रात बदमाशों ने मथुरापुर ओपी क्षेत्र में फास्टफूड कारोबारी सचिन कुमार राय की गोली मार कर हत्या कर दी। इस मामले में भी नामजद एफआईआर दर्ज की गई। हालांकि अबतक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। घटना के पीछे अवैध संबंध का विरोध बताया जा रहा है।

09 मार्च की रात बदमाशों ने मुफस्सिल थाने के रानीटोल गांव में दवा कारोबारी रंजीत कुमार सिंह को उस समय गोली मार दी थी। जब वह अपने दवा दुकान पर बैठा हुआ थे। इस मामले में अबतक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। रंजीत विभूतिपुर थाने के पटपारा गांव के रहने वाला था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!