बिहार के किसानों के लिए अच्छी खबर, नीतीश सरकार इस योजना में खर्च करने जा रही है बढ़ी राशि
पटना । हर खेत को सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने की योजना इस वर्ष के ऊर्जा बजट का प्रमुख हिस्सा होगा। सात निश्चय के तहत तय इस योजना में सरकार आगे बढ़ेगी। वर्तमान में 84 हजार कनेक्शन, 2.20 लाख अलग योजना से : हर खेत तक बिजली योजना के तहत अब तक 84 हजार किसानों को बिजली महकमा उनके खेत तक बिजली कनेक्शन पहुंचा चुका है। इसके अतिरिक्त 2.20 लाख किसानों को मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना से बिजली कनेक्शन मिला है।
7.5 लाख किसानों को देनी है बिजली
बिजली कंपनी के आला अधिकारियों का कहना है कि उनके पास यह डाटा बैैंक है कि 7.5 लाख किसानों को हर खेत तक बिजली पहुंचाना है। इस हिसाब से उन्हें अधिकतम चार से पांच लाख नए कृषि विद्युत कनेक्शन पर काम करना है। इस पांच लाख में एक लाख कनेक्शन उस आंकड़े के तहत भी जुड़ा है कि तीन साल में एक लाख तक नयी मांग सामने आ सकती है।
अभी एक मोटर से कई किसान अपने खेत को पटा रहे
बिजली कंपनी का यह फीडबैक है कि वर्तमान में एक किसान के कृषि कनेक्शन से कई किसान अपना पाईप जोड़कर खेत पटा ले रहे हैैं। ऐसे में आने वाले समय में कृषि कनेक्शन के लिए मांग बढ़नी तय है। जिस इलाके के खेत तक बिजली का कनेक्शन नहीं है वहां विद्युत उप केंद्र से कनेक्शन ले जाने पर अधिकतम दो लाख रुपए का खर्च आता है। सघनता अधिक होने की वजह से यह खर्च आने वाले समय में कम सकता है।
भूजल स्तर बढ़ने की वजह से मांग में तेजी की संभावना
बिजली कंपनी के आला अधिकारियों का कहना है बारिश अच्छी होने की वजह से कई इलाकों खासकर उत्तर बिहार में अब डेढ़ सौ मीटर की जगह पचास से साठ मीटर पर ही पानी मिल जाता है। ऐसे में बोङ्क्षरग कराने में खर्च कम आएगा। इस वजह से कृषि कार्य के लिए विद्युत कनेक्शन की मांग बढ़ेगी।