जेपी सेतु से जुड़ेगा अटल पथ, पटना से हाजीपुर का सफर होगा आसान
पटना।
बिहार में आवागमन को सुलभ बनाने के मकसद से सरकार लगातार सड़क, हाईवे और पुल का निर्माण तेजी से कर रही है। अटके पड़े परियोजनाओं को पूरा होने के बाद राज्य के किसी भी हिस्से से गाड़ी सरपट दौड़ते हुए राजधानी और अन्य शहरों में पहुंच जाएगी। वहीं पटना के अटल पथ को जेपी सेतु से जोड़ दिया गया है। अटल पथ पर अब सिटी बसें का परिचालन होगा। ये बसें अटल पथ होते हुए सोनपुर के रास्ते हाजीपुर तक जाएंगी। कहा जा रहा है कि शुरुआत में 10 सीएनजी वाली सिटी बसों का परिचालन होगा।
बता दें कि बिहार स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ने पिछले साल ही सिटी बसों को अटल पथ पर चलाने की योजना बनाई थी। अटल पथ को जेपी सेतु से जोड़ने वाला फ्लाईओवर बनाने का काम अंतिम चरण में है, मई तक इसका काम पूरा हो जाएगा। फिर नए रूट पर बसें चलती हुई दिखेगी। मालूम हो कि आयोग की ट्रायल टीम ने गत दिनों ही बस लेकर अटल पथ पर डेमो के लिए निकली। लेकिन दीघा बाजार में बन रहे फ्लाईओवर के नीचे से बस को घुमाना काफी मुश्किल भरा रहा।