Monday, January 13, 2025
Bhagalpur

विक्रमशिला एक्‍सप्रेस का नियमित परिचालन शुरू, ब्रह्मपुत्र मेल और सूरत एक्‍सप्रेस का भी बदलेगा टाइम टेबल

भागलपुर।  12367 अप भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस शुक्रवार से नियमित रूप चलने लगी है। 12368 डाउन आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस शनिवार से नियमित चलने लगेगी। वहीं तीन महीने बाद 14 मार्च से ब्रह्मपुत्र मेल का भी नियमित रूप से चलने लगेगी। भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार और आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को रद की गई थी।

नियमित रूप से चलने लगी विक्रमशिला एक्सप्रेस, 14 मार्च से ब्रह्मपुत्र मेल भी होगी नियमित -आज सूरत से तो सोमवार को भागलपुर से रद रहेगी सूरत एक्सप्रेस

 

जबकि गरीब रथ एक्सप्रेस का नियमित रूप से परिचालन गुरुवार से ही हो गई थी। इस ट्रेन को भी पिछले तीन महीने से भागलपुर से हर गुरुवार और आनंद विहार टर्मिनल से हर बुधवार रद की गई थी। यह ट्रेन भागलपुर से तीन मार्च एवं आनंद विहार टर्मिनल से दो मार्च से नियमित चलने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही भागलपुर से 10 मार्च तक हर गुरुवार एवं आनंद विहार टर्मिनल से नौ तारीख तक हर बुधवार को रद करने की संबंधी आधीसूचना जारी की गई थी।

इधर, भागलपुर और सूरत के बीच चलने वाली सूरत एक्सप्रेस (22948/22947) शुक्रवार को सूरत से और 14 मार्च को भागलपुर से नहीं चलेगी। दरअसल, नैनी सेक्शन में तीसरी लाइन के इंटरलाकिंग (एनआई) का काम होगा। एनआई काम के लिए ब्लाक लेने के कारण इस ट्रेन को रद किया गया है। इस ट्रेन के रद रहने से होली त्योहार पर परदेस घर लौटने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं तीन महीने बाद कामख्या और दिल्ली के बीच चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल का परिचालन एक मार्च से ही शुरू होने वाली थी। नार्थ सेंट्रल रेलवे जोन में नैनी और प्रयागराज चौकी के बीच तीसरी लाइन के लिए एनआइ कार्य के कारण ही इस ट्रेन को 13 मार्च तक के लिए रद कर दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!