Monday, January 20, 2025
Samastipur

स्‍पेशल ट्रेन चलाने के साथ ही यात्री सुविधा पर विशेष ध्यान, समस्‍तीपुर में होली को लेकर बढ़ी चौकसी

समस्तीपुर। होली के अवसर पर ट्रेनों एवं स्टेशनों पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में भीड़ प्रबंधन, यात्री सुविधा व सुरक्षा पर विशेष ध्यान रख रही है। यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा मुहैया कराने के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित देश के अन्य प्रमुख स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए नियमित ट्रेनों के अलावा 24 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं। अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कुछ प्रमुख स्टेशनों पर डॉग स्कवायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। महिला यात्रियों की सुविधा हेतु आरपीएफ की महिला वाहिनी टीम सक्रिय है। साथ ही राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) और रेल सुरक्षा बल के बीच समन्वय स्थापित करके भीड़ प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए प्रमुख स्टेशनों के भीड़-भाड़ वाले फुट ओवर ब्रिज पर आरपीएफ की तैनाती की गई है ताकि फुट ओवरब्रिज पर अनावश्यक भीड़-भाड न हो और यात्रियों के आवागमन में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो।

 

जंक्शन पर खोले जाएंगे अतिरिक्त टिकट काउंटर

 

ट्रेन के आवागमन की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है। यात्री सुरक्षा को देखते हुए मुख्य स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा से रेल सुरक्षा बलों द्वारा 24 घंटा गहन निगरानी की जा रही है। यात्रा टिकट प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा नही हो इसके लिए 16 से 23 मार्च तक समस्तीपुर जंक्शन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे।

 

टिकट दलालों पर रखी जा रही निगरानी

 

टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए रेल मंडल में टिकट का अवैध कारोबार करने वालों की धर-पकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही प्रमुख स्टेशनों के आरक्षण कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं ताकि टिकट दलालों पर सीधी निगरानी रखी जा सके।

 

जंक्शन परिसर व ट्रेन में चला तलाशी अभियान

 

होली पर्व को लेकर परदेसियों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसको लेकर आरपीएफ व जीआरपी की टीम लगातार चौकसी बरत रही है। जंक्शन पर आरपीएफ ने सघन तलाशी अभियान चलाया। इसमें जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्म व गुजरने वाली ट्रेनों में जांच की गई। जांच के क्रम में यात्रियों को जागरूक भी किया गया। मुख्य रूप से जहरखुरानी गिरोह से बचाव को लेकर यात्रियों को सतर्क किया गया। नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने किया। मौके पर सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार सिन्हा, एएसआई कामेश्वर कुमार आदि उपस्थित रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!