Thursday, January 16, 2025
Patna

होली के अवसर पर शालीमार से दरभंगा एवं गोरखपुर के लिए तथा टाटा से छपरा के लिए चलायी जायेगी होली स्पेशल ट्रेन

पटना।सोनपुर।

होली के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में शालीमार से दरभंगा एवं गोरखपुर के लिए तथा टाटा से छपरा के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –

 

*1. गाड़ी संख्या 02827/02828 शालीमार-दरभंगा-शालीमार होली स्पेशल सुपरफास्ट* – 02827 शालीमार-दरभंगा होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन दिनांक 16.03.2022 को शालीमार से 15.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 10.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में 02828 दरभंगा-शालीमार होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन दिनांक 17.03.2022 को दरभंगा से 21.05 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगलेे दिन 15.15 बजे शालीमार पहुंचेगी ।

यह स्पेशल संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर रूकेगी ।

 

*2. गाड़ी संख्या 02883/02884 शालीमार-गोरखपुर-शालीमार होली स्पेशल सुपरफास्ट* – 02883 शालीमार-गोरखपुर होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन दिनांक 16.03.2022 को शालीमार से 20.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । वापसी में 02884 गोरखपुर-शालीमार होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन दिनांक 20.03.2022 को गोरखपुर से 13.15 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगलेे दिन 09.30 बजे शालीमार पहुंचेगी ।

यह स्पेशल संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, भोजूडीह, गोमो, कोडरमा, गया, सासाराम, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, मउ, भटनी, देवरिया सदर स्टेशनों पर रूकेगी ।

 

*3. गाड़ी संख्या 08181/08182 टाटा-छपरा-टाटा होली स्पेशल सुपरफास्ट* – 08181 टाटा-छपरा होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन दिनांक 17.03.2022 को टाटा से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 02.05 बजे छपरा पहुंचेगी । वापसी में 08182 छपरा-टाटा होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन दिनांक 20.03.2022 को छपरा से 00.50 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 16.00 बजे टाटा पहुंचेगी ।

यह स्पेशल पुरुलिया, जॉयचंडी पहाड़, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!