Thursday, January 16, 2025
Patna

होली के अवसर पर यात्री सुविधा के लिए उठाए गए हैं कई कदम, चलायी जा रही हैं कई होली स्पेशल ट्रेनें

पटना।सोनपुर:होली पर ट्रेनों एवं स्टेशनों पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा कई कदम उठाए गए हैं । ट्रेनों/स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन, यात्री सुविधा/सुरक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है । यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा मुहैया कराते हुए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित देश के अन्य प्रमुख स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए नियमित ट्रेनों के अलावा 24 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । आवश्यकतानुसार अतिरिक्त गाड़ियों के परिचालन के लिए निरंतर ध्यान केंद्रित है ।

 

यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं । अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कुछ प्रमुख स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है । महिला यात्रियों की सुविधा हेतु आरपीएफ की महिला वाहिनी टीम सक्रिय है । साथ ही राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) और रेल सुरक्षा बल के बीच समन्वय स्थापित करके भीड़ प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो । यात्रियों की सहायता के लिए टीटीई और रेल सुरक्षा बल की तैनाती के साथ-साथ अधिक भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की जा रही है । रेल सुरक्षा बल द्वारा ऐसे सभी उपाय किए जा रहे हैं जिससे कोई भी यात्री नशाखुरानी गिरोह का शिकार नहीं हों। सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए प्रमुख स्टेशनों के भीड़-भाड़ वाले फुट ओवर ब्रिज पर आरपीएफ की तैनाती की जा रही है ताकि फुट ओवर ब्रिज पर अनावश्यक भीड़-भाड न हो और यात्रियों के आवागमन में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो ।

 

ट्रेन के आवागमन की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है । मोबाईल द्वारा यूटीएस टिकट प्राप्त करने संबंधी उद्घोषण सुनिश्चित की जा रही है । यात्री सुरक्षा को देखते हुए मुख्य स्टेशनों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे से रेल सुरक्षा बलों द्वारा चौबीसों घंटे गहन निगरानी की जा रही है । यात्रा टिकट प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा नही हो इसके लिए 16.03.2022 से 23.03.2022 तक मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, धनबाद, पटना, दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., गया सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे ।

 

टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए सभी मंडलों में रेल टिकट के अवैघ कारोबार करने वालों की धर-पकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही प्रमुख स्टेशनों के आरक्षण कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं ताकि टिकट दलालों पर सीधी निगरानी रखी जा सके । स्टेशनों, ट्रेनों, शौचालय, कोच आदि में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!