Saturday, January 11, 2025
Patna

होली में बिहार आने वालों को नहीं होगी परेशानी, गया से होकर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

पटना।गया। होली के अवसर यात्रियों की सुविधा की सुविधा को देखते हुए दुर्ग से पटना एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार-झारखंड के काफी संख्या में लोग अन्य प्रदेशों में रहते हैं। उन लोगों को होली पर्व पर अपने घर आने के लिए होली स्पेशल ट्रेनों की सुविधा बहाल की गई है। जिसमें 08795/08796  दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 08795  दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 17 मार्च को दुर्ग से 08.50 बजे खुलकर अगले दिन 04.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08796 पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 19 मार्च को पटना से 07 बजे खुलकर अगले दिन 03 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह होली स्पेशल रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।

वहीं, 08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन संख्या 08793 दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 16 मार्च को दुर्ग से शाम तीन बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08794 पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 19 मार्च को पटना से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह होली स्पेशल रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी,चंद्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।

इसी प्रकार लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल 15 एवं 22 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01016 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल 16 एवं 23 मार्च को दानापुर से रात 08.25 बजे खुलकर अगले दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। यह होली स्पेशल डाउन एवं अप दिशा में दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर  रूकेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!