Wednesday, January 8, 2025
Patna

होली में आने-जाने के लिए 13 स्पेशल ट्रेनें:देश के 5 शहरों से बिहार के 10 जिलों तक आएंगी ट्रेनें, अभी जान लें टाइम- टेबल

पटना।।

होली को देखते हुए रेलवे ने कई जगहों से 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। यह ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और एर्णाकुलम आदि जगहों से बिहार के कई स्टेशनों तक चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें 9 मार्च से 5 अप्रैल के बीच चलेंगी। पहली स्पेशल ट्रेन आज यानी बुधवार को अमृतसर से खुलकर बनमनखी (सहरसा) तक आएगी। इससे पहले 9 से 19 मार्च के बीच बलिया-छपरा के रास्ते आने-जानेवाली 7 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, 9 ट्रेंनें आंशिक समापन/आंशिक प्रारंभ और मार्ग परिवर्तन के साथ चलेंगी। यहां क्लिक कर आप इन सभी ट्रेनों की डिटेल जान सकते हैं। आगे पढ़िए, सभी ट्रेनों के खुलने की जगह और दिन-समय क्या है…

 

आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04048/04047)

 

12, 16 एवं 19 मार्च को आनंद विहार से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 13, 17 एवं 20 मार्च को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, लखनऊ, चंदौसी, मुरादाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।

 

आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04060/04059)

 

11, 15, 18 एवं 22 मार्च को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.50 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में 12, 16, 19 एवं 23 मार्च को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, पटना, मोकामा, बरौनी, दरभंगा एवं मधुबनी आदि स्टेशनों पर रूकेगी।

 

आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04064/04063)

 

12 एवं 19 मार्च को आनंद विहार से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 22.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में 14 एवं 21 मार्च को जोगबनी से 01.20 बजे खुलकर अगले दिन 11.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। मुरादाबाद, लखनऊ, अयोध्या कैंट, मऊ, छपरा, बरौनी, नौगछिया एवं पूर्णिया आदि स्टेशनों पर रूकेगी।

 

आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04070/04069)

 

12, 15 एवं 19 मार्च को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में 13, 16 एवं 20 मार्च को सीतामढ़ी से 00.15 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। मुरादाबाद, लखनऊ, नरकटियागंज एवं रक्सौल स्टेशनों पर रूकेगी।

 

नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04068/04067)

 

10, 14, 17 एवं 21 मार्च को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 11, 15, 18 एवं 22 मार्च को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर रूकेगी।

 

आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04412/04411)

 

10, 14, 17 एवं 21 मार्च को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में 11, 15, 18 एवं 22 मार्च को सहरसा से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। हापुड़, मुरादाबाद, लखनऊ, देवरिया सदर, सीवान, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगूसराय आदि स्टेशनों पर रूकेगी।

 

कोलकाता-रक्सौल-कोलकाता होली स्पेशल एक्सप्रेस (03133/03134)

 

15 मार्च को कोलकाता से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 13.35 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में 16 मार्च को रक्सौल से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वर्द्धमान, आसनसोल, चितरंजन, जसीडीह, बरौनी, समस्तीपुर, कमतौल, सीतामढ़ी एवं घोड़ासहन स्टेशनों पर रूकेगी ।

 

एर्णाकुलम-बरौनी-एर्णाकुलम सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (06522/06521)

 

11, 18, 25 मार्च एवं 1 अप्रैल को एर्णाकुलम से 23.30 बजे खुलकर रविवार को 23.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 15, 22, 29 मार्च तथा 5 अप्रैल को बरौनी से 16.30 बजे खुलकर गुरुवार को 14.30 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी। किउल, आसनसोल, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम, सलेम, कोयंबटूर के रास्ते जाएगी।

 

बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (09061/09062)

 

15 मार्च को बांद्रा टर्मिनल से 11.00 बजे खुलकर गुरुवार को 06.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 17 मार्च को बरौनी से 22.30 बजे खुलकर शनिवार को 17.50 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी। हाजीपुर, पाटलीपुत्र, आरा, वाराणसी, लखनऊ,मथुरा, कोटा, सूरत के रास्ते जाएगी।

 

दिल्ली-पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपर फास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04066/04065)

 

15, 16, 20 एवं 21 मार्च को दिल्ली से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 14, 15, 19 एवं 20 मार्च को पटना से 17.45 बजे खुलकर अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। कानपुर, प्रयागराज जं., पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं दानापुर स्टेशनों पर रूकेगी।

 

अमृतसर-पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपर फास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04076/04075)

 

13, 14, 18 एवं 19 मार्च को अमृतसर से 14.50 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 16, 17, 21 एवं 22 मार्च को पटना से 17.45 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी। जलंधर सिटी, लुधियाना, अम्बाला कैंट, दिल्ली, कानपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं दानापुर स्टेशनों पर रूकेगी।

 

दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04062/04061)

 

18 मार्च को दिल्ली से 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 19 मार्च को बरौनी से 04.45 बजे खुलकर उसी दिन 23.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। अलीगढ़, कानपुर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., आरा, पाटलीपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

 

अमृतसर-बनमनखी-अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04078/04077)

 

9, 13, 17 एवं 21 मार्च को अमृतसर से 06.35 बजे खुलकर अगले दिन 17.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी। वापसी में 11, 15, 19 एवं 23 मार्च को बनमनखी से 6.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी। सहरसा, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, गोरखपुर, अम्बाला कैंट, लुधियाना के रास्ते जाएगी।

 

ECR ने कैंसिल की 7 ट्रेनें, 7 का रूट बदला: 9 से 19 मार्च तक रहेगा बदलाव, बलिया-छपरा के रास्ते आने-जानेवाली ट्रेनें हुई प्रभावित

Kunal Gupta
error: Content is protected !!