स्पेशल ट्रेन से भी बिहार के लोगों को नहीं मिल पा रही रात, 100 तक वेटिंग
मुजफ्फरपुर, । होली के बाद मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से दिल्ली, मुंबई आदि शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई, मगर कुछ ही दिनों बाद सारी ट्रेनें फुल हो गई। वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, मिथिला एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस सहित अन्य नामीगिरामी ट्रेनों में 200 से 300 वेटिंग चल रही है। स्पेशल ट्रेनों में भी 50 से 10 वेटिंग हो गई है। इससे परदेश जाने वाले रेल यात्रियों को अब बस से या तत्काल टिकट का सहारा लेना पड़ेगा। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे अतिरिक्त टिकट काउंटर भी होली बाद खोलेगा। संभवत : सोमवार से लोग बाहर जाना शुरू करेंगे। गुरुवार को आने वाले लोगों की भारी भीड़ रही
मुजफ्फरपुर से चलाई जाने वाली ट्रेनें
04048/04047 आनंद विहार मुजफ्फरपुर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस- 04048 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 12, 16 एवं 19 मार्च को आनंद विहार से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 04047 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिक्ल स्पेशल एक्सप्रेस 13, 17 एवं 20 मार्च को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, लखनऊ, चंदौसी, मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
-04070/04069 आनंद विहार सीतामढ़ी-आनंद विहार आरक्षित यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन सं. 04067 दरभंगा- नई दिल्ली आरक्षित विहार-सहरसा विहार आरक्षित फेस्टिवल देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 04070 आनंद विहार-सीतामढ़ी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 19 मार्च को आनंद विहार से 00.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04069 सीतामढ़ी आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 13, 16 एवं 20 मार्च को सीतामढ़ी से 00.15 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। दिशा में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज एवं रक्सौल स्टेशनों पर रुकेगी।
होली मिलन में बंटी मिठाई
मड़वन, संस : अंचल कार्यालय मड़वन में सीओ सतीश कुमार की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अंचल पदाधिकारियों, कर्मियों, आरटीपीएस कर्मियों व आम लोगों के बीच मिठाई बांटी गई। वही एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। मौके पर आरओ निहारिका, सीआइ दीपक कुमार, कर्मचारी अखिलेंद्र कुमार, रामाकांत सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।