होली में पियक्कड़ों पर रहेगी कड़ी नजर,दलसिंहसराय थानों को मिला दो ब्रेथ एनालाइजर मशीन और पदाधिकारी
दलसिंहसराय। होली में शराब बंदी को सख्ती से लागू करने को लेकर समस्तीपुर जिले के सभी थाना को दो -दो ब्रेथ एनालाइजर मशीन और पदाधिकारी दी गई है.जो गश्ती पदाधिकारी के साथ मिलकर थाना क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर शराबी को चिन्हित कर उनकी शराब पीने की जांच करेंगे.इसे लेकर शुक्रवार की शाम दलसिंसराय में गश्ती पदाधिकारी दरोगा राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में शहर के सरदारगंज चौक सहित अन्य स्थानों पर वीरेंद्र कुमार ब्रेथ एनालाइजर मशीन से दर्जनों संदिग्ध शराबियों की जांच किया.इस बाबत थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि होली में शराब और शराबियों पर नकेल कसने को लेकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन और पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.जो लगातार होली तक थाना क्षेत्रों ने जांच करेंगे.