Wednesday, November 27, 2024
Patna

होली के रंगों से कलरफुल हुआ बाजार, हर्बल कलर बन रही लोगों की पहली पसंद

पटना।अरवल। सांप्रदायिक सौहार्द व रंगों का त्योहार होली इस बार 17 मार्च को होलिका दहन के साथ शुरू हो रहा है। इसको लेकर रंगों का बाजार कलरफुल हो गया है। मेहंदिया, कलेर, बेलसार , बैदराबाद सहित प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों स्थित अधिकतर दुकानें रंगों, पिचकारियों व अबीर-गुलाल से सज गई है। इन सामान के कारोबारी बनवारी शर्मा, सेंटी कुमार एवं बबून कुमार ने बताया कि दामों में बीते वर्ष की तुलना में इस बार 15 प्रतिशत तक वृद्धि होने के बावजूद कारोबार में काफी उछाल हो रहा है। बीते दो वर्षों से कोरोना संक्रमण का दंश झेल रहे लोग होली से जुड़े सामान की खुलकर खरीदारी कर रहे हैं। दो वर्षों से प्रभावित कारोबार को होली के रंगों, पिचकारियों व अबीर-गुलाल का कारोबार काफी गति दे रही है। दो वर्षों में हुए आर्थिक नुकसान की काफी हद तक भरपाई होली के कारोबार होने की उम्मीद इन कारोबारियों द्वारा की जा रही है।

 

हर्बल कलर बन रही पहली पसंद

 

होली त्योहार से जुड़े सामान के कारोबारियों ने कहा कि हाइ प्रेशर गन प्रेशर पाइप, स्प्रे बोतल, पिट्ट बैग, हर्बल कलर व ऑर्गेनिक गुलाल लोगों की पहली पसंद बन रही है। लोगों की जेब के अनुसार हर तरह के साइज व क्वालिटी में इस बार भी रंग, गुलाल, अबीर व पिचकारी बाजार में बेची जा रही है। पिचकारियों के दाम के सवाल पर इन कारोबारियों ने कहा कि सबसे कम आठ रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक अलग-अलग साइज व अलग-अलग क्वालिटी के अनुसार बाजार में पिचकारियां बिक रही हैं।

 

चुड़ैल मुखौटा व टोपी की भी मांग

 

टू इन वन फॉग प्रेशर पिचकारी, नल बैलून, पाउच रंग के साथ-साथ मुखौटे की भी ग्राहकों द्वारा काफी मांग की जा रही है। चुड़ैल बाल, कृष मुखौटा, मिलिट्री टोपी, वीआइपी टोपी, जोकर व कई अन्य तरह के मुखौटे बिक्री के लिए लाया गया है। चुड़ैल बाल व कृष मुखौटा की सबसे अधिक मांग हो रही है।

 

17 मार्च को होलिका दहन

 

आचार्य हर्ष पाठक ने बताया कि तो देर रात होलिका दहन होने से 18 मार्च को इस बार आतर होगा। वाराणसी पंचांग के अनुसार 17 मार्च को रात 12:29 के बाद समय है। इससे पहले भद्रा है। पृथ्वी लोक पर भद्रा के कारण होलिका दहन नहीं हो सकता। रात 12 बजे के पहले होलिका दहन होने पर आतर नहीं पड़ता। 12 बजे के बाद होलिका दहन होने पर आतर पड़ता है। इस बार होलिका दहन रात 12 बजे के बाद यानी 12:29 में है। इसके कारण आतर पड़ रहा है। 19 मार्च को होली व 20 मार्च को यहां मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!