Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:हत्या से पूर्व दी गई थी धमकी, शक की सूई आखिरी फोन काल पर

समस्तीपुर/वारिसनगर। मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के अकबरपुर गोविदपुर मोहल्ला में गुरुवार रात फास्ट फूड विक्रेता 20 वर्षीय सचिन कुमार की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस कई बिदुओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल से लेकर रास्ते में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और सक्रिय मोबाइल नंबरों का विवरण खंगाला जा रहा है। गुरुवार देर रात सदर अंचल निरीक्षक विक्रम आचार्य, नगर थानाध्यक्ष अरुण राय और मथुरापुर ओपी अध्यक्ष गुलनाज कौसर ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। घटनास्थल के पुलिस को छह कारतूस का खोखा बरामद हुआ तो कई अहम साक्ष्य भी मिले। मृतक के स्वजनों से भी घटना के संबंध में पूछताछ की गई। शुक्रवार को मृतक की मां रेखा देवी ने स्थानीय पुलिस को एक आवेदन दिया है। इसमें दो युवती समेत सात को नामजद किया है। इसमें कुछ दिनों पूर्व बाइक से आए दो युवकों द्वारा सचिन को हत्या की धमकी भी देने की बात कही गई है। थानाध्यक्ष गुलनाज कौसर ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरु कर दी गई है। इधर, इस घटना के विरोध में शुक्रवार सुबह लोगों ने समस्तीपुर-मुक्तापुर पथ को जाम कर दिया। मोबाइल कॉल कर सचिन को घर बुलाए थे अपराधी

अकबरपुर गोविदपुर निवासी कमलेश राय के 20 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार मगरदही घाट के निकट ठेला लगाकर फास्ट फूड की दुकान चलाता था। गुरुवार की शाम सचिन अपने घर में था। करीब 8 बजकर 30 मिनट में सचिन के मोबाइल पर किसी का कॉल आया। वह बिना बताए घर से पैदल बाहर निकल गया। थोड़ी देर बाद लक्ष्मी गैरेज गली के निकट किसी ने उसे गोली मार दी। आनन फानन में जख्मी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पंजरे में दो स्थानों पर गोलियां लगी थी

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

 

 

फास्ट फूड विक्रेता सचिन कुमार को अपराधियों ने मोबाइल कॉल कर घर से बुलाया था। इससे प्रतीत होता है कि अपराधियों से सचिन परिचित था। जिस स्थान पर अपराधियों ने सचिन को गोली मारी वहां सघन आबादी है। दर्जनों मकान व घर है। शाम के वक्त अपराधियों ने बीच मोहल्ले में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। करीब छह राउंड से अधिक फायरिग की। जबकि घटनास्थल से मृतक के घर की दूरी महज 100 मीटर है। स्वजनों के अनुसार बाइक सवार दो युवक ने सचिन को हत्या की धमकी दी थी। उस दोनों युवकों का पड़ोस में ही एक युवती के घर आना जाना था। चर्चा है कि पडोस में रहने वाली युवती सचिन के भी संपर्क में थी। प्रेस प्रसंग में प्रतिशोघ के कारण हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। घटना को अंजाम देकर अपराधी मृतक की जेब का मोबाइल लेकर भाग निकले।

घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

 

 

फास्ट फूड विक्रेता सचिन कुमार की हत्या से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार सुबह मगरदहीघाट के निकट समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग में शव रखकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन से अविलंब हत्यारों को गिरफ्तार करने तथा मृतक के स्वजनों को मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे मथुरापुर ओपी थानाध्यक्ष गुलनाज कौसर, सदर अंचल निरीक्षक विक्रम आचार्य, नगर थानाध्यक्ष अरुण राय ने स्थानीय प्रतिनिधियों के सहयोग से मृतक के स्वजनों से वार्ता की। वारिसनगर अंचलाधिकारी व पुलिस के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया। इस दौरान करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। मुख्य मार्गें में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!