Tuesday, January 21, 2025
Samastipur

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद ने कहा- दलसिंहसराय के 32 नंबर रेलवे गुमटी पर जल्द शुरू होगा आरओबी का निर्माण

दलसिंहसराय में रविवार को आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मेलन में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय शामिल हुए। उन्होंने दलसिंहसराय की प्रमुख समस्याओ में से एक 32 नंबर रेलवे गुमटी को लेकर कहा कि कुछ तकनीकी कारणों के कारण रेलवे सह सड़क ऊपरी पुल (आरओबी) निर्माण को लेकर देरी हुई। ओवरब्रिज के साथ-साथ दोनों ओर सड़क का भी निर्माण होना है। निर्माण को लेकर आई तकनीकी समस्याओं को दूर कर लिया गया है। एक से दो माह में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

 

साथ ही उन्होंने उजियारपुर क्षेत्र में सभी इलाकों में जल जमाव की समस्या को भी जल्द से जल्द दूर करने की बात कही। प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजना के तहत अगस्त माह तक मुफ्त राशन देने की बात के लिए सराहना की। उजियारपुर के लोगों का जीवनभर आभारी रहूंगा। यहां के लोगो के लिए दिल्ली में मेरा कार्यालय हमेशा खुला है। जहां हर क्षेत्र से पहुंचे लोगों की मदद को गृह मंत्रालय हमेशा तत्पर रहती है। कोरोना काल में भी लोगो की समस्याओं के लेकर हमने बिहार के लिए कई ट्रेन खुलवाने का काम किया। आज भारत का दुनिया मे कितना दबाब है आप सभी देख रहे है।

 

प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व का नतीजा है कि आज रूस-यूक्रेन युद्ध में दोनों देश भारत की ओर टकटकी लगाकर देख रहा है। युद्ध की विभीषिका के बीच भी हमारे देश के नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया है। भारत का तिरंगा थाम कर कई अन्य देशों के लोग भी सुरक्षित निकले। यह भारत की ताकत को दर्शाता है।

 

उन्होंने कहा कि आप सभी मेरे साथ फोटो खिंचवाते है तो उसका सही उपयोग करें। न कि अगर बिना हेल्मेट पुलिस पकड़ ले तो फोटो दिखकर ये मत कहिए कि मैं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का आदमी है। अगर यह बात मेरे पास आएगी तो हम दुगुनी जुर्माना लगाने को कहेंगे। इस दौरान उन्होंने ने एनडीए के विधान पार्षद उम्मीदवार तरुण कुमार को समर्थन देकर भाजपा को मजबूत बनाने की अपील भी किया।जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसुमिरन सिंह, राजेश पासवान, वीरेंद्र झा, रंजीत साहू, बिट्टू कुमार, गौरीशंकर, शम्भू साह सहित एमएलसी उम्मीदवार तरुण कुमार मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!