दलसिंहसराय:अविलंब जल समस्या निदान कराने का ग्रामीणों ने किया मांग
दलसिंहससराय,
प्रखंड के सभी वार्ड में लाखों रुपये की लागत से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजनांतर्गत सभी को पीने के लिए शुद्ध पानी देने के लिए सरकार युद्धस्तर से काम करवा रही.वहीं जनप्रतिनिधियों इसके प्रति उदासीन दिख रहे हैं.मामला दलसिंहसराय प्रखंड के कमरांव पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर 12 की है.जँहा के दर्जनों महिला पुरुषों ने बिगत 24 घण्टे से नल जल योजना का पीने के लिए पानी किल्लत को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी एंव बीडीओ दलसिंहसराय के नाम हस्ताक्षरित लिखित आवेदन कार्यालय में देकर अविलंब जल समस्या निदान कराने की मांग की है.ग्रामीण टूना सदा,मोहन सदा,हरिचरन सदा,नंद लाल सदा,ललिता देवी,सूरज कुमार समेत दर्जनों लोगो का कहा है कि पूर्व वार्ड सदस्य द्वारा ग्रामीणों से हजारों रुपये वसूली किया गया लेकिन नल जल का बोरिंग संचालन हेतु बिजली मोटर का बिल जमा नही किये जाने से विभाग द्वारा कई बार कनेक्शन काट दिया जाता है.ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा लिखित आवेदन बीडीओ को दिया.परन्तु कोई करवाई नही की गई.आगे बताया कि 23 मार्च बृहस्पतिवार दोपहर से पीने के लिए पानी किल्लत जारी है.एसडीओ एंव बीडीओ जिला मुख्यालय में मीटिंग में रहने की बात बताते हुए आवेदन को कार्यालय में जमा करने को कहा गया.मामले को लेकर एसडीओ से मोबाइल पर संपर्क करने पर बताया गया कि मीटिंग से आते हीं मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.