Sunday, January 12, 2025
Samastipur

बाइक से दलसिंहसराय आ रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार लूट लिया बाइक

दलसिंहसराय,कुणाल गुप्ता।

थाना क्षेत्र के डैनी – पगड़ा गांव रोड के रामपुर पोखर के पास बदमाशों ने शनिवार को पचपाइका से दलसिंहसराय आरहे बाइक सवार युवक को गोली मार कर बाइक लूट कर फरार हो गया.वही गोली लगने के बाद ग्रामीणों व पुलिस की मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.बाइक सवार युवक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव के पशु चिकित्सक शिवंश कुमार आर्य के पुत्र स्वराज सिंघानिया उर्फ नीतीश कुमार (19) के रूप में हुई है. बताया जाता है युवक स्वराज अपने गांव पचपैका से दलसिंसराय बाजार आ रहा था.इसी दौरान चकबहाउदीन पंचायत के वार्ड 10 रामपुर पोखर के पास पैदल आ रहे दो की संख्या में बदमाशों ने स्वराज को रोकने का इशारा दिया. लेकिन वह नही रूका तो एक बदमाश ने हथियार निकाल कर बाइक सवार पर गोली चला दिया.दो गोली नीचे एंव एक गोली उसके दाहिना पैर में लगी जिसमें बाद वह बाइक से गिर गया तो बदमाशों ने स्वराज की अपाची बाइक लूट कर डैनी चौक की ओर फरार हो गया.

घटना की सूचना पर पहुचे पुलिस पदाधिकारी संगीत कुमारी ने घायल युवक स्वराज को आननफानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.जहा युवक का प्राथमिकी उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.इधर घटना स्थल पर पहुचे थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने घटना स्थल से गोली का तीन खोका भी सड़क पर से बरामद किया.

गोली लगे पीड़ित युवक स्वराज ने बताया कि वह दलसिंहसराय अकेले बाइक से आरहे थे तभी रामपुर पोखर के पास पैदल जा रहे दो बदमाश युवक ने उसे रोका और नही रुकने पर गोली चला दिया.पहला गोली उसे छूटे हुए निकल गई.दूसरा जमीन पर लगी और तीसरा उसके जांच में लगी.वही सूचना पर अस्पताल पहुची पीड़ित युवक की बहन सुजाता कुमारी ने बताया की मेरा भाई दलसिंहसराय शहर के सीएच स्कूल के पास किराये के घर मे रह कर इलेक्ट्रॉनिक का काम सिख रहा था.आज दलसिंहसराय आने के क्रम में उसपर बदमाशों ने गोली चला दिया.वही डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि पैर में गोली मारकर बाइक लूट की घटना बताई जा रही है.पुलिस जाँच में जुटी है घटना बाइक लूट को लेकर हुई या फिर कोई और ही मामला था.जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!