बेगूसराय में गिरिराज सिंह बोले- बिहार में सुरक्षित नहीं रह गए हिंदू, भाकपा ने की केस दर्ज करने की मांग
बरौनी (बेगूसराय)। बेगूसराय में दो समुदायों के कतिपय लोगों के बीच संघर्ष की वारदातों के बीच भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अब हिंदू आखिर कहां जाएं, उनके लिए बिहार अथवा बेगूसराय जिला तक सुरक्षित नहीं रह गया है। बेगूसराय के रजौड़ा की घटना हो या दीनदयाल रोड फुलवडिय़ा-शोकहरा की घटना हो, पुलिस अविलंब दोषी को गिरफ्तार करे। पुलिस ने कांड की लीपापोती करने की कोशिश की तो जन जागरण के लिए वह जनता के दरबार में जाएंगे
बिहार सरकार से की कठोर कार्रवाई की मांग
उन्होंने बिहार सरकार से ऐसे मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग की, ताकि इस तरह की घटना आगे नहीं हो सके। गिरिराज सिंह समर्थकों के साथ शनिवार को पीडि़त परिवार से मिलने शोकहरा (बरौनी) पहुंचे थे। पीडि़तों को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने तेघड़ा के एसडीओ व एसडीपीओ सहित पत्रकारों के समक्ष शनिवार की देर शाम दीनदयाल रोड में एक समुदाय के दो युवकों द्वारा दूसरे समुदाय के चार लोगों को चाकू से घायल कर देने की घटना की निंदा की।
रजौड़ा में दोनों समुदाय से मिले भाकपा नेता
रजौड़ा में दो समुदाय के बीच उत्पन्न तनाव के बीच शांति स्थापित करने को लेकर रविवार को भाकपा नेताओं की टोली रजौड़ा पहुंची। पार्टी नेताओं ने यहां दोनों पक्षों के लोगों से मुलाकात की तथा शांति स्थापित रखने का अनुरोध किया। यहां पहुंचे पार्टी के जिला सचिव व पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय, पूर्व राज्य सचिव व पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद ङ्क्षसह, अनिल कुमार अंजान, राजेंद्र चौधरी, अमीन हमजा, कमली महतो, अमरेश कुमार आदि ने कहा कि बच्चों के बीच की लड़ाई को साम्प्रदायिक नजरिए से देखना गलत है। इन नेताओं ने केंद्रीय मंत्री के भड़काऊ भाषण पर भी आपत्ति जताई।
केंद्रीय मंत्री पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग
भाकपा नेताओं ने कहा कि कुछ लोगों की प्रवृति मक्खी वाली होती है, जो हमेशा घाव की तलाश में रहता है। ऐसे लोगों का काम छोटे से घाव को नासूर में बदलना होता है। कहा कि रजौड़ा में एक साथ रह रहे लोग हमेशा साथ रहेंगे। एकता और मिल्लत की भावना को बनाए रखने के लिए हम सबको आगे आना होगा। घटना में प्रशासन की मुस्तैदी की सराहना भी इन नेताओं ने की तथा प्रशासन से भड़काऊ भाषण के आरोप में केंद्रीय मंत्री व सांसद गिरिराज सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की।