Thursday, January 23, 2025
Patna

बिहार का युवक और यूपी की युवती, गंडक में लाश मिली तो मच गई सनसनी, एक कॉल से खुला पूरा ‘राज’

सिवान: बिहार के सिवान जिले के गुठनी प्रखंड की छोटी गंडक में युवक-युवती की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई. लोग जब नदी की तरफ घूम रहे थे तभी देखा कि एक साथ दो-दो शव नदी के किनारे पड़े हुए हैं. लोगों ने गुठनी थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिकी पूछताछ की. सोमवार दोपहर का पूरा मामला है. दिन में तो पहचान नहीं हो सकी थी लेकिन देर रात जाकर राज खुला.

दरअसल जहां से युवक-युवती का शव मिला है वह बिहार-यूपी की सीमा है. पुलिस ने जब दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया तो युवक के पॉकेट से एक मोबाइल मिला. उस मोबाइल के सिम को पुलिस ने दूसरे मोबाइल में डाला तो एक कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा कि भाई कहां हो? इस पर पुलिस ने पूछा कि आप कौन बोल रहे हैं तब फोन करने वाले ने कहा कि वो उसका भाई है. फिर पुलिस ने शव के बारे में जानकारी दी.

यूपी के थानों में भेजी गई युवती की तस्वीर

युवक की पहचान 21 वर्षीय जय शिव साहनी के रूप में की गई है. वो पंचानंद साहनी का पुत्र है. यूपी बॉर्डर से सटे सिवान के गुठनी थाना के बिहारी खुर्द गांव का रहने वाला था. हालांकि हत्या या आत्महत्या के बारे में अभी कुछ साफ नहीं हो सका है. थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि लड़की की तस्वीर को आसपास के यूपी के कई थानों को भेजा गया था. देर रात उसकी भी पहचान कर ली गई.

युवती उत्तर प्रदेश के लार थाना क्षेत्र के मनोज पाल की 19 वर्षीय पुत्री पिंकी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी के द्वारा गुमशुदगी का भी मामला दर्ज नहीं कराया गया था. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. दोनों पक्षों की ओर से अगर आवेदन दिया जाएगा तो उस पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. ऐसे पुलिस अपनी ओर से जांच करेगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!