Wednesday, November 27, 2024
Patna

फ्री में मिला पेट्रोल तो मच गई लूट, पुलिस के भगाने पर भी नहीं हट रहे थे लोग

पटना।दाउदपुर (सारण)। पेट्रोल और डीजल की महंगाई से आज कल कौन परेशान नहीं है? ऐसे महंगाई के दौर में फ्री का पेट्राेल या डीजल मिले तो लूट मचेगी ही। छपरा से सिवान जाने वाले रास्‍ते पर मंगलवार की सुबह ऐसा ही तो हुआ। जिसको मौका मिला, सभी ने हाथ साफ किया। लोग गैलन और बड़े-बड़े डिब्‍बों में तेल भर कर घर ले गए। लोगों ने फ्री का तेल लूटने में परेशानी होती दिखी तो हंगामा पर उतर आए। यहां तक कि पुलिस पर भी हमला कर दिया। यह वाकया घटना के अगले दिन भी इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।द

 

12 हजार लीटर तेल लेकर चला था टैंकर

 

दरअसल, छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के बनवार फ्लाई ओवरब्रिज के नजदीक मंगलवार की सुबह में तेल से भरा एक टैंकर खड़ा था। टैंकर का ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर कहीं शौच करने चला गया था। बताया जा रहा है कि उक्त टैंकर सिवान जिला के महाराजगंज हिंदुस्तान पेट्रोलियम तरवारा जा रहा था। टैंकर चालक रामजी सिंह के अनुसार सिवान के महराजगंज के रामकिशुन तरुण का टैंकर बीआर 29 जी ए 1468 सोमवार की शाम में पटना से आठ हजार लीटर पेट्रोल व चार हजार लीटर डीजल लेकर सिवान के तरवारा स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के लिए चला।

 

टैंकर लेकर चलने लगा ड्रावर तो भड़के लोग

 

मंगलवार की सुबह छपरा -सिवान मुख्य मार्ग के कोपा-दाउदपुर की सीमा फ्लाई ओवर के समीप गाड़ी चालक शौच करने गया। शौच कर लौटने के बाद ड्राइवर ने देखा कि टंकी से तेज रफ्तार से तेल गिर रहा है और कुछ लोग गिर रहे तेल को गैलन में लेकर ढोते जा रहे हैं। इसी बीच चालक ने लोगों को वहां से हटाकर गाड़ी आगे ले जाने की कोशिश की, तो लोग अड़ गए। गाड़ी को वहां से ले जाने का विरोध करने लगे। इसकी सूचना चालक ने स्थानीय पुलिस को दी।

 

 

थानाध्‍यक्ष की पहल के बाद टला विवाद

 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को खदेड़ा। इस बीच भीड़ में शामिल लोग पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे। इसमें दो पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी। हालांकि पुलिस ने लोगों को सख्ती से खदेड़कर टैंकर को फिलहाल सोनिया पेट्रोल पम्प पर लाकर खड़ा कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पंप मालिक और गाड़ी मालिक को सूचना दे दी गयी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!