Saturday, January 11, 2025
Patna

फेसबुक पर प्यार हुआ तो प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी, पहली बार मिलते ही खोया आपा, ग्रामीणों की पड़ी नजर

पटना।(मधेपुरा)। मधेपुरा के कुमारखंड थाना के सिंहपुर गढिय़ा पंचायत में प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर शिव मंदिरमें शादी करवा दिया। जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के समक्ष गुमटी में पान की दुकान कर रही कैलाश गोस्वामी के पुत्री ज्योति कुमारी से मधेपुरा थाना के गणेश स्थान निवासी शंकर भगत के पुत्र गुलशन के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच मोबाइल पर दोस्ती हुई थी।

 

 

इसी बीच बुधवार को युवती के बुलाने पर युवक अचानक उनके घर पहुंच गया। पहली बाद युवक प्रेमिका के घर पहुंचा था। दोनों मिलने ही एक-दूसरे में खो गए। आस पास के लोगों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दिया तो युवक इधर उधर देख भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान लोगों ने युवक को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने प्रेम प्रसंग की बात को स्वीकार कर लिया। घटना को लेकर युवक के स्वजनों को बुलाया गया और ग्रामीणों द्वारा दोनों पक्ष से पूछताछ कर प्रेमी जोड़े के शादी का निर्णय लिया। इस बीच युवक को कोर्ट में विधिवत कोर्ट मैरेज करने की बात भी कही। इस पर राजी होने के बाद दोनों पक्ष के दो लाख रुपये का बांड बनवाकर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित शिव पार्वती मंदिर में विवाह करवा दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!