दलसिंहसराय:डी.एल.एड के परीक्षा परिणाम में आर एल महतो बी एड कॉलेज का शानदार प्रदर्शन
दलसिंहसराय ।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डी. एल.एड. के सत्र 2019-21 फाइनल वर्ष और सत्र 2020-22 प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. जिसमें आर.एल. महतो बी.एड. कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.बताते चलें की डी.एल.एड. के परीक्षा परिणाम में सत्र 2020-22 प्रथम वर्ष की छात्रा नूतन कुमारी 84.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, डेजी कुमारी ने 84.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान एवं आयुषी राज ने 84.2 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान पर रही. वहीं सत्र 2019-21 फाइनल वर्ष की छात्रा प्रीति कुमारी 85.75 प्रतिशत के साथ टॉपर रही, मुसर्रत प्रवीण व प्रिया आनंद ने 85.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान एवं माधव कुमार चौधरी ने 85.4 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल किया.
सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुये महाविद्यालय के निदेशक प्रशांत कुमार पंकज ने उत्तम परिणाम को बड़ी उपलब्धि बताते कहा कि शिक्षक बनने का सपना रखने वाले इन सभी सफल छात्र छात्राओं में अच्छे परिणाम को लेकर हर्ष का माहौल है. उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को लॉकडाउन के समय ऑनलाइन कक्षाओं द्वारा नियमित रूप से अध्यन कर इस शानदार उपलब्धि के लिए धन्यवाद दिया.साथ अपने प्राचार्य डॉ.धर्मेन्द्र कुमार को ऑनलाइन कक्षा के शानदार समन्वय एवं सभी प्रोफेसर और कर्मचारियों को इस शानदार उपलब्धि का भागीदार बताया.उन्होंने यह भी बताया कि अब यह महाविद्यालय अपने नये नित्य दिन उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के पथ पर प्रगतिशील हो चला हैं.वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मेन्द्र कुमार ने नियमित वर्ग संचालन एवं अनुशासनात्मक परिवेश को एक बेहतर आधार बताते हुये सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.