Sunday, January 12, 2025
Lakhisarai

धर्म जागरण मंच के तत्वावधान में रामनवमी के अवसर पर लवकुश शोभायात्रा आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

9 अप्रैल को निकाला जाएगा विराट लवकुश शोभायात्रा

 

लखीसराय

धर्म जागरण मंच के जिला सयोंजक सुशांत आर्यभट्ट की अध्यक्षता में रविवार को विद्यापीठ चौक स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में संघ के अनुषांगिक संगठन धर्म जागरण मंच के बैनर तले आगामी रामनवमी के अवसर पर लवकुश शोभायात्रा आयोजन बैठक आयोजित किया गया। जिसमें संघ के बडहिया खंड कार्यवाह ऋतुराज कुमार, स्वयंसेवक किशन कुमार के साथ साथ जिले के हर प्रखंड से प्रमुख कार्यकर्ताओ की उपस्थिति हुई। सभी के सहमति से यह तय हुआ कि आगामी 9 अप्रैल दिन शनिवार को विराट शोभायात्रा हांथी घोड़ा बाध्य यंत्र रथ वाहन के साथ विद्यापीठ चौक से आर लाल कॉलेज तक निकाली जाएगी ।

जिसमें आकर्षण का केंद्र लव कुश की झांकी भी होगी।

इस मौके पर उपस्थित सुधाकर , शिवम गर्ग, नीतीश मोहित कश्यप, जवाहर कुमार, रामरघुवर , गोलू , सुमित आर्य, लव सिंह, सनी, मनीष , गगन, विपुल के साथ साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!