Thursday, January 9, 2025
Samastipur

खुशखबरी:दरभंगा से जल्द नई हवाई सेवा चालू करेगी इंडिगो,मिलेगी यह सुविधा

समस्तीपुर।

इंडिगो एयर लाइंस जल्द ही दरभंगा एयरपाेर्ट से कई नई हवाई सेवा शुरू करेगी। ये बात इंडिगो एयर लाइंस के निदेशक संजीव भट्टाचार्य ने बुधवार काे प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के साथ हुई विचार गोष्ठी में कही। उन्होंने बताया कि दरभंगा एयर पोर्ट निकट भविष्य में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला एयरपोर्ट होगा। इंडिगो के वरीय प्रबंधक प्रीतम चक्रवर्ती ने कहा कि इंडिगो की भारत में 1500 उड़ाने हैं। इंडिगो के पास अभी कुल 274 फ्लाइट है एवं 300 फ्लाइट निकट भविष्य में आने वाले हैं। इंडिगो दरभंगा में अपना विस्तार जल्द ही करने जा रहा है। इस अवसर पर इंडिगो के बिहार के वरीय पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि यदि कोई फ्लाइट दो घंटे से ज्यादा विलंब होता है तो यात्रियों को जलपान दिया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!