Tuesday, January 14, 2025
Samastipur

राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आधारपुर ने बाजार समिति की टीम को 26 रनों से हरा कर बना चैंपियन

दलसिंहसराय। स्थानीय बाजार समिति प्रांगण में राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बाजार समिति क्रिकेट क्लब बनाम आधारपुर क्रिकेट टीम के बीच हुआ। आज के मैच से पूर्व टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि आर एल महतो बी एड कॉलेज के निदेशक सह जदयू नेता प्रशांत कुमार पंकज एवं अर्चना पंकज ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय आधारपुर की टीम ने लिया। निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में पूरी टीम ने 137 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज सोनू ने सर्वाधिक 55, संदीप ने 17, नवीन ने 16 रन एवं हेमंत ने 12 रनों के योगदान दिया। वहीं बाजार समिति के गेंदबाद अमित, रामलखन और रंजीत ने 3-3 विकेट, राजकुमार ने एक विकेट लिए। जबकि अतिरिक्त रन 13 रहे।

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए बाजार समिति की पूरी टीम ने 19.3 ओवर में 111 रन ही बना पाई। फलतः मैच आधारपुर की टीम ने 26 रनों से मैच जीत का टूर्नामेंट की चैंपियन बनी। बाजार समिति के गोविंद ने 24 ने रन, गौतम ने 21 रन, विनय ने 13 एवं रणजीत ने 9 रन बनाए। जबकि आधारपुर की टीम से गेंदबाजी में मलिंगा ने 3, करण 3, आदित्य दो, अमलेश और बाबा ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के मलिंगा रहे। विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार उपस्थित अतिथियों द्वारा दिया गया। सम्पूर्ण टूर्नामेंट के दौरान प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट आधारपुर के खिलाड़ी करण रहे। मैच के दौरान कॉमेंट्री गुरुदेव कुमार पटेल एवं विकास कुमार ने किया। वहीं अंपायर चंद्रमणि पटेल एवं पंकज कुमार थे। जबकि स्कोरिंग का कार्य चंदन और समीर ने किया। इस दौरान आर एल महतो बीएड कॉलेज की संस्थापिका कुंती देवी, केराय के मुखिया चंद्रमणि सिंह, आर एल महतो कॉलेज के प्राचार्य डॉ० धर्मेंद्र कुमार, बाजार समिति सब्जी मंडी के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह, राम सकल महतो, अमरेश कुमार महतो, मनोज राम, प्रदीप कुमार,इमरान शकील, पल्लव पारस, विनय कुमार, सुमित कुमार, कुंदन, चंदन, नीतीश, अमन, रूपक, सितारा सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!