Tuesday, January 14, 2025
Samastipur

प्रीमियर क्रिकेट लीग टी 20 का क्वालीफायर टू मैच राइजिंग सुपरकिंग ने 3 रनों से जीता

दलसिंहसराय प्रीमियर क्रिकेट लीग टी 20 का आठवां और क्वालीफायर टू मैच रविवार को छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में राइजिंग सुपर किंग एवं वन इंडिया क्रैकर्स के बीच खेला गया.सुपर किंग के कप्तान कुणाल मनी ने टॉस जीता कर बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में 105 रन बनाया. जवाब में वनइंडिया क्रैकर्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 102 रन ही बना सकी. इस तरह राइजिंग सुपरकिंग ने इस शानदार रोमांचक मैच को 3 रनों से जीत लिया. आज के मैच का मैन ऑफ द मैच अफजल के शानदार गेंदबाजी 4 विकेट के लिए पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी विश्वजीत नायक संजय कुमार सोनी एवं आलोक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया. मैच में अंपायर की भूमिका विकास कुमार पंकज एवं उमेश कुमार राय ने निभाई,स्कोरर की भूमिका माधव एवं सुयश राज ने निभाई व कमेंट्री की भूमिका अभिलाष गौतम ने निभाई.मैच से पूर्व खिलाड़ियों का परिचय संतोष कुमार एवं पूर्व खिलाड़ी कुमार शैलेश के द्वारा कराया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!