दलसिंहसराय प्रीमियर क्रिकेट लीग T20 का पांचवा मैच वनइंडिया क्रैकर्स ने 23 रनों से जीता
दलसिंहसराय.
दलसिंहसराय प्रीमियर क्रिकेट लीग T20 का पांचवा मैच सीएच स्कूल के मैदान में जे आर यू हिटर्स एवं वन इंडिया क्रैकर्स के बीच खेला गया.क्रैकर्स के कप्तान कनिष्क झा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 17 ओवरों में 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.क्रैकर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रजनीश ने 19,रवि राज ने 16,आक्वीब ने 15 और सुमित ने 16 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए जे आर यू हिटर्स की तरफ से आलोक ने 3 विकेट,राहुल ने 2 विकेट,कप्तान पुज्जवल ने दो विकेट और रवि रंजन ने दो विकेट लिया. 104 रनों का पीछा करते हुए हिटर्स की टीम 15.2 ओवरों में 80 रनों पर ऑल आउट हो गई.इस तरह इस मैच को वनइंडिया क्रैकर्स ने 23 रनों से जीत लिया.हिटर्स की तरफ से बल्लेबाजी में मेहराब ने 27, फ़राज़ ने 14 और अभय ने 10 रनों का योगदान दिया .जबकि क्रैकर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक झा ने चार विकेट ,रॉबिन झा ने तीन विकेट, सुमन ने 2 विकेट और सुमित ने एक विकेट लिया.
क्रैकर्स के गेंदबाज अभिषेक झा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए पूर्व खिलाड़ी सुशील कुमार सुरेका के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच से पूर्व खिलाड़ियों का परिचय प्रोफेसर संजय कुमार झा ने एवं संतोष कुमार ने किया. अंपायर की भूमिका उमेश राय एवं कुणाल मनी,निभाई स्कोरर की भूमिका अमन एवं माधव ने निभाई और कमेंट्री में अभिलाष गौतम उपस्थित थे. मैच में मुख्य रूप से डॉक्टर जगबन्धु कुमार राय, प्रियवंत कुमार चौधरी,पूर्व कप्तान मोहम्मद नवाब अशफाक ,साहब राजू, विकास कुमार पंकज एवं इस टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष अंकित कुमार मिश्रा एवं सचिव नितेश नंदन मौजूद थे.