दलसिंहसराय सीओ ने गृहविहीन परिवार के लिए भूमि चिन्हित करने का दिया निर्देश
दलसिंहसराय.।प्रखंड के अंचल कार्यालय में शुक्रवार को सीओ राजीव रंजन ने राजस्व कर्मचारियों के साथ सप्ताहिक समीक्षा बैठक करते हुए प्रखंड क्षेत्र के रामपुर जलालपुर और बम्बइया स्वास्थ केंद्र के निर्माण को लेकर स्थल चयन को लेकर राजस्व कर्मचारी राममिलन पाठक और उमाशंकर राय को एक सप्ताह ने रिपोर्ट देने को कहा.साथ ही गृहविहीन परिवारों के लिए भूमि उपलब्ध कराने को लेकर एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव देने का निर्देश कर्मचारियों को दिया.सीओ ने बताया कि आर ओ आर डिजिटाइजेशन को लेकर छह राजस्व ग्राम करने का निर्देश दी गई है. वही प्रिमर्जिन के लंबित मामलों को शतप्रतिशत निपटाने के निर्देश दिया गया है.इसके साथ ही नगर परिषद के लिए रामपुर जलालपुर में स्थल चिन्हित करने का निर्देश देते हुए सीओ ने बताया कि समीक्षा के दौरान अंचल में लगान वसूली में सबसे बेहतर परिणाम उमाशंकर राय ने दिए है. उन्होंने ने दो लाख 11 हजार 5 सौ रुपये का लगाव वसूल किये है.अधिक से अधिक लगान वसूली के लिए प्रत्येक पंचायत में कैम्प लगाने का निर्देश कर्मचारियों को दिया गया है.उन्होंने ने बताया लम्बित दाखिल खारिज कैम्प मोड में करके जल्द से जल्द समाप्त करने का भी निर्देश दिया गया है.वर्त्तमान दाखिल खारिज का औसत 89.4 प्रतिशत को बढ़ाकर 92 प्रतिशत करने का लक्ष्य दिया गया है. बैठक में राजस्व कर्मचारी शिवकांत चौधरी, उमाशंकर राय, राममिलन पाठक आदि उपस्थित थे.