बिहार: चलती ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में घसीटती गयी महिला यात्री, RPF जवान की सूझबूझ ने बचा ली जान
बिहार के मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर एक महिला बाल-बाल बच गयी. आरपीएफ के जवान की सूझबूझ ने महिला की जान बचा ली. बापूधाम रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करने लगी लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो सकी. महिला इस दौरान प्लेटफॉर्म पर ही गिर पड़ी और ट्रेन के साथ घसीटती गयी. जबतक कुछ अनहोनी होती, कुछ ही दूरी पर खड़े आरक्षी आनंद कुमार सामने से दौड़े और महिला को पकड़कर ट्रेन से दूर कर दिया और उसकी जान बचा ली.
मोतिहारी के बापू धाम रेलवे स्टेशन पर यह वाक्या गुरुवार को देखने को मिला. एक महिला ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन आई लेकिन उसके प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही ट्रेन खुल गयी थी. ट्रेन ने अपनी रफ्तार अभी पकड़ी ही थी, महिला ने सोचा कि वो चढ़ जाएगी और कोशिश करने लगी. लेकिन ये प्रयास उसे महंगा पड़ा और वो गिर पड़ी. महिला ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रेन के अंदर वो खींचती जा रही थी. लेकिन सामने खड़े आरपीएफ के जवान ने फौरन चुस्ती दिखाते हुए उसे बचाया.
आरपीएफ के जवान आनंद कुमार उस दौरान वहीं पर खड़े थे. दरअसल, एक परिवार ट्रेन से उतरने या चढ़ने का प्रयास कर रहा था और वो भी संतुलन खोता दिखा. यह देख उसे रोकने जवान आनंद वहां पहुंचे. उस परिवार को जवान समझा ही रहे थे कि सामने से दूसरी महिला चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में गिरी और देखते ही आरक्षी महिला की तरफ दौड़े और उसे जोर से खींचकर ट्रेन की रेंज से दूर किया. महिला की जान बाल-बाल बची. अब आरक्षी आनंद कुमार को पुरस्कृत भी किया जाएगा.