Wednesday, January 22, 2025
Patna

कार से मिले साढ़े 3 करोड़ रुपए, नोट इतने कि पूरी रात हुई गिनती

गोपालगंज. बिहार में पुलिस को एक कार से इतने पैसे मिले कि पूरी रात नोटों की गिनती करनी पड़ी. लग्जरी कार से बरामद नोटों की गिनती में तकरीबन 5 घंटे का समय लगा. गिनती के बाद जो रकम कैश के रूप में सामने आई वो 3 करोड़ 50 लाख रुपए थी. बिहार-यूपी सीमा पर गोपालगंज में हुई इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और स्टेट बैंक के कर्मियों की मौजूदगी में पूरी रात नोटों की गिनती हुई.

मजिस्ट्रेट की निगरानी में पैसे को आज कोषागार विभाग को सौंपा जाएगा. गिरफ्तार जयपुर के दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस की पूछताछ में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के सुपारी कारोबारी युगल किशोर शर्मा का नाम सामने आया है. पुलिस की एक टीम सुपारी कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल रवाना होगी. जानकारी के मुताबिक कैश यूपी के लखनऊ से पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी जा रहा था.

पैसा हवाला कारोबार का बताया जा रहा है. रविवार को गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास की थी. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इको स्पॉट कार जिसका नंबर UP_32FA_3898 में तहखाना बनाकर 500 में नोटों की गड्डी छिपाकर रखी गई थी. चेक पोस्ट पर उत्पाद टीम शराब की जांच कर रही थी. कार को तेजी से लेकर जाते देख जांच टीम को शक हुआ, जिसके उत्पाद टीम ने कार को रोककर सघन तलाशी लेनी शुरू कर दी.

कार की तलाशी के दौरान पिछले हिस्से में डिक्की के पास तहखाना मिला, जिसमें नोटों की गड्डी मिली. पुलिस ने कार में सवार राजस्थान के बीकानेर जिले के मुकेश कुमार और राकेश कुमार को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि इसके पहले 6 मार्च को फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर में कार से 1 करोड़ 48 लाख कैश बरामद बरामद किया गया था. इस मामले में यूपी के 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. यूपी से चार सप्ताह में दूसरी बार कैश की बड़ी खेप बिहार से होकर बंगाल लेकर जाने की बात सामने आई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!