Thursday, November 28, 2024
Samastipur

गोली मारकर बाइक लूटकांड में बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

दलसिंहसराय।

थाना क्षेत्र के डैनी- पगड़ा रोड के रामपुर पोखर के पास कुछ दिन पहले पशु चिकित्सक शिवंश आर्य के पुत्र स्वराज सिंघानिया को पैर में गोली मारकर बाइक लूट मामले में लूटी गई बाइक के साथ पुलिस ने दो बदमाश को गिरफ्तार किया है.

थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी दिनेश कुमार पांडये ने बताया कि बीते 12 मार्च की दोपहर हुई गोली चला कर बाइक लूट की घटना में पुलिस लगातार थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश के नेतृत्व में दरोगा महानंद सोरेन,प्रशिक्षु दरोगा रंजीत कुमार,कुमारी कविता सिन्हा व पुलिस टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए लूट की मोटरसाइकिल के दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है.घटना में शामिल बदमाश दलसिंहसराय के पाण्ड गांव के वार्ड संख्या 8 निवासी रामकुमार महतो के पुत्र चन्द्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया.इसके साथ ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधारपुर निवासी सुरेश सिंह के पुत्र चंदन कुमार के भी गिरफ्तार किया गया. जिसे मथुरापुर ओपी क्षेत्र में किराना दुकानदार से हुई लूट मामले में मथुरापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

उन्होंने ने बताया कि बदमाश चंदन कुमार अपने ही गांव आधारपुर निवासी के बदमाश राजू कुमार और एक अन्य के साथ दलसिंसराय के भगवानपुर चकशेखू वार्ड एक स्थित जीवक्ष मिश्र के मकान में किराया पर कमरा लेकर रहता था.

राजू का ननिहाल पाण्ड गांव है.जो परमेश्वर महतो का नाती है.पाण्ड गांव के चन्द्रदीप ने ही तीनो को भगवानपुर चकशेखू में पढ़ने के नाम पर किराया पर मकान दिलवाया था. दलसिंसराय में रहकर ही चारो ने मथुरापुरापुर और ताजपुर में किराना दुकानदार के दुकान में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.दलसिंसराय में 12 मार्च को लूटी गई अपाचे बाइक से ही उसी दिन देर शाम ताजपुर में किराना दुकानदार के दुकान में घुस कर चारो ने हथियार के बल पर तीस हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था.रामपुर पोखर के पास गोली मारकर हुई बाइक लूट की घटना सिर्फ बाइक लूट ही था.विरोध होने पर दोनों बदमाश गोली चलकर दहशत पैदा करना चाहता था.पुलिस लूट में शामिल राजू की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास कर रही है.डीएसपी ने आगे कहा कि दलसिंसराय शहर में मकान मालिक भी मकान किराया लगाने से पहले किरायेदार का वैरिफिकेशन कराकर ही मकान किराया पर दें.इस मे लापरवाही करने वाले मकान मालिकों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!