Sunday, January 19, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय में बिजली चोरी,₹1.40 लाख का नुकसान: बिजली विभाग ने दो लोगों पर किया FIR

समस्तीपुर।समस्तीपुर में विद्युत बकाएदारों के विरुद्ध राजस्व वसूली एवं बिजली चोरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसको लेकर दलसिंहसराय विद्युत विभाग के JE गंगा सागर के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी करते हुए दो लोगों को अवैध रूप से विद्युत चोरी का उपयोग करते पकड़ा। इससे विभाग को 1 लाख 40 हजार 892 रुपए की क्षति पहुंची है।

 

JE गंगा सागर ने बुधवार को दलसिंहसराय थाना में लिखित आवेदन देते हुए सभी के विरुद्ध ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना को दिए गए आवेदन में JE बताया है कि कमरांव के वार्ड संख्या 5 निवासी झालो राय के कृषि भूमि पर पहुंचा। जांच के क्रम में पाया गया कि बिना कोई वैध कनेक्शन प्राप्त किए नजदीक के LT Line में टोंका फंसाकर 1HP का मोटर अवैध रूप से चलाते हुए खेत मे पटवन कर रहे थे। विद्युत ऊर्जा की इस चोरी से NBPDCL को 67,280 रुपए की क्षति हुई है।

 

धावा दल इसी खेत के बगल में कोनैला वार्ड संख्या 1 निवासी योगेंद्र राय के पुत्र संतोष राय के यहां पहुंचा। जहां जांच के क्रम में पाया गया कि इनके द्वारा भी बिना कोई वैध कनेक्शन प्राप्त किए नजदीक के LT Line में टोंका फंसाकर 1 HP के मोटर से विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे थे। इससे 67,280 रुपए की क्षति हुई है। धावा दल में विजय कुमार सिंह, श्रवण कुमार शर्मा, रजनीकांत झा सहित अन्य मानव बल शामिल थे। इस संबंध में थानेदार कुमार ब्रजेश ने बताया कि दो लोगों पर विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!