Sunday, January 19, 2025
Samastipur

पांड गांव में विधुत चोरी करने को लेकर एक व्यवसायिक पर एफआईआर दर्ज

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के पाड़ गाँव में विधुत चोरी को लेकर एक उपभोक्ता पर कनीय विधुत अभियंता गंगा सागर ने थाना में आवेदन देते हुए एफआईआर दर्ज करवाया है.दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि बकाए बिल को लेकर क्षेत्र में जांच की जा रही थी.जांच टीम द्वारा पांड गांव के रौशन कुमार के व्यवसायिक परिसर में जांच किया तो पाया कि पहले से इनपर 3 हजार रुपये बकाया.इसके बाद ये मीटर से पहले वाईपास कर अवैध रूप से विधुत जला रहे थे.जिससे विभाग को 18 हजार रुपये की छर्ति हुई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!